Wardha वर्धा 11 जून :
सन 2024 का लोकसभा चुनाव वर्धा के सांसद पूर्व सांसद हार गए हैं। हरके करण लेकिन अब जनता इस पर चिंतन कर रही है कि कहीं तड़प की हार के बहाने हमने जिले को मिलने वाला एक मंत्री पद तो नहीं खो दिया है। क्योंकि पुणे सांसद बने मुरलीधर मोहोल को केंद्र सरकार में मंत्री बनने का मौका दियागया है । संभव था और आसार भी थे की यदि संसद तड़स तीसरी बार सांसद बने होते तो शायद यह मौका उन्हें भी मिल सकता था। पहलवान सांसद रामदास तड़स के करीबी और उनके मित्र पहलवान मुरलीधर को केंद्रीय मंत्री पद मिलने से पहलवानों में भी कहीं खुशी गम का माहौल दिखाई दे रहा है।
2024 का चुनाव महाराष्ट्र के पहलवानों के लिए कहीं खुशी कहीं गम लेकर आया। वर्धा के पहलवान सांसद जहां मैदान हार गए। वहीं उनके ज्युनियर पहलवान मुरलीधर मोहोल ने पुणे से लोकसभा सीट जीत ली. पूर्व सांसद तड़स ने उनका ना केवल अभिनंदन किया, बल्कि राज्य के एक पहलवान को मंत्री पद मिलने पर खुशी भी जताई ।
वर्धा के पूर्व सांसद रामदास तड़स ना केवल तीसरी हैट्रिक करने से चूक गए, बल्कि वर्धा संसदीय क्षेत्र ने अपना एक संभवित मंत्री भी खो दिया है. ऐसी चर्चा अब जिले में हो रही हैं। दिल्ली में सांसद तड़स ने अपने मित्र मुरलीधर मोहोल से मिलकर शुभकामनाएं दी।
महाराष्ट्र कुस्तीगीर संघ को महाराष्ट्र का मजबूत खेल संगठन माना जाता है। यह कुस्तीगीर संगठन बीते कई दशकों से राकांपा नेता शरद पवार के पास था। लेकिन दो साल पहले वर्धा के पहलवान सांसद तड़स ने महाराष्ट्र कुस्तीगीर संघ का अध्यक्ष पद शरद पवार से छीनकर अपने कब्जे में ले लिया था। इस काम में तड़स को पुणे के सांसद मुरलीधर का काफी सहयोग मिला था। कुस्तीगीर संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामदास तड़स और उपाध्यक्ष के ताैर पर पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल नियुक्त किए गए थे।
नवंबर 2019 में मुक्ता टिलक के जगह पर पुणे के महापौर के रूप में मोहौल को चुना गया था. इसके बाद वे सीधे 2024 में सासंद बने और अब केंद्रीय मंत्री के ताैर पर उन्होंने शपथ भी ली है।
राज्य के एक पहलवान ने चित होने के बाद दूसरे को केंद्र में माैका मिलने पर खुशी जताई ।।उन्होंने कहा कि मोहोल के कारण ही कुस्तीगीर संघ काे हम जीत सके। मोहाल उनके पहलवान मित्रों में से एक है. जिले में अब चिंतन हो रहा है कि तड़स को पराजित करके क्या हमने अपना एक मंत्री पद खो दिया है। केंद्रीय मंत्री बने मोहोल ने कहा की 40 साल बाद पुणे को केंद्रीय मंत्री पद मिल रहा है यह सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने दिए इस अवसर केलिए सभी का आभार माना है।
यह भी पढ़े: पकड़े गए रेती चोर https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2261
कृषि विभाग सक्रिय https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2264