10 रेती माफिया पकड़े

  • अल्लीपुर में रेती माफिया पकड़े
  • 10 पर मामला दर्ज
  • 5 वाहन मालिक, 5 चालक पर केस
  • एसपी नुरुल हसन की कार्रवाई

wardha वर्धा 9 जून :
वर्धा क्राइम ब्रांच ने 8 जून की रात में रेती माफियाओं पर कार्रवाई की है। 10 रेती माफियाओं से वर्धा पुलिस ने 1,30,95,000 रुपयों का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा ने पेट्रोलिंग के दाैरान की। पुलिस टीम धोत्रा चाैराहे पर पेट्रोलिंग गश्त पर थे उसी समय यह कार्रवाई की है। (wardha crime branch actiond aganinst sand mafia)


क्राइम ब्रांच पुलिस इन्सपेक्टर संजय गायकवाड़ 8 जून की रात अपने दल के साथ पेट्रोलिंग पर थे। अल्लीपुर से उन्हें बड़े वाहन आते दिखाई दिए। पुलिस ने 4 टिप्पर, 1 ट्रक को रुकाकर तलाशी ली। तब पता चला कि वाहन में रेती है। तब पुलिस दल ने परमिट और अन्य लाइसेंस के संबंध में पूछताछ की। लेकिन वाहन चालकों के पास आवश्यक कागजात नहीं थे।

आरोपी वाहन चालक विनोद आडे, सुरेद्र सोमणकर, रविंद्र हातघरे, शेख आसीफ शेख गफ्फार, किसन वाढोडकर ने बताया कि वाहन मालिक के कहने पर उन्होंने रेती चोरी करके लाए है। पुलिस टीम ने धोत्रा चाैराहे पर पंचनामा करके के जब्ती की कार्रवाई की। ( wardha crime branch actiond aganinst sand mafia)


पुलिस ने कार्रवाई में वाहन और रेती सहित 1 करोड़ 30 लाख 95 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया है। पुलिस ने चालक विनोद आडे, सुरेद्र सोमणकर, रविंद्र हातघरे, शेख आसीफ शेख गफ्फार, किसन वाढोडकर, वाहन मालिक प्रमोद उमाटे, अतुल मोटघरे , शुभम ढोक, अलताफ हसीयावाले, सुनील रोहणकर पर मामला दर्ज किया है। (wardha crime branch actiond aganinst sand mafia)


यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर कवडे के निर्देश पर क्राइम ब्रांच पुलिस इन्सपेक्टर संजय गायकवाड़ के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष दरेकर, सहायक फाैजदार मनोज धात्रक, अरविंद येनुरकर, संजय बोगा, दिनेक करलुके, अभिषेक नाईक की टीम ने की।

यह भी पढ़े: घर में घुसकर लूटपाटhttps://www.vidarbhaupdate.com/?p=2250

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!