- वर्धा जिले के हिंगणघाट में हादसा
- ऑटो चालक की मौके पर मौत
- अनियंत्रित कार ने कुचला
- रॉन्ग साइड से जा रहा था ऑटो
- रात में हादसा
Wardha वर्धा 11 जून: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर सगुना फैक्ट्री से आगे राणा ढाबे के सामने फॉर्च्यूनर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना राणा ढाबे के पास घटी। यह दुर्घटना बीती रात 9:00 के दौरान हुई।
मिली जानकारी के अनुसार आटो क्र. MH32 AK1653 का चालक सुमीत ईश्वर कांबले (40 वर्ष) हिंगणघाट की तरफ गलत दिशा में जा रहा था। उसी समय हिंगणघाट से नागपुर की ओर जा रही फॉर्च्यूनर कार वाहन क्र. TS-21 M-1999 के चालक बी. साईकुमार (28 वर्ष), निवासी जिगी पीयान, तेलंगाना ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर हाईवे पुलिस और स्थानीय पुलिस तुरंत पहुंची और ऑटो में फंसे मृतक और फॉर्च्यूनर में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद हाईवे एम्बुलेंस की मदद से उन्हें ग्रामीण अस्पताल हिंगणघाट भेजा गया। इस दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया था। हाईवे पुलिस, स्थानीय पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग वाहन 1033 की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सुरक्षित स्थान पर रखा गया और राजमार्ग पर यातायात पुनः सुचारू किया गया।
इस कार्रवाई को प्रभारी अधिकारी हाईवे पुलिस सहायता केंद्र जाम, सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष सपाटे के मार्गदर्शन में पुलिस अमलदार गजानन राऊत, अशोक भोगे, सुनील श्रीनाथे, विकास काकडे, चंद्रकांत जीवतोडे, दीपक जाधव और स्थानीय पुलिस ने अंजाम दिया।
फॉर्च्यूनर की ऑटो को टक्कर: ऑटो चालक की मौके पर ही मौत, राणा ढाबे के पास की घटना
यह भी पढ़े latest: वर्धा ने खोया मंत्री पद?
https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2275
पान की दुकान में शराब