नाबालिग मृत, 8 पर केस

  • नाबालिग से धूप में काम कराया
  • एक ही दिन में दो कामगार मृत
  • 7 कंपनी अधिकारी होंगे अरेस्ट?
  • एक ठेकेदार गिरफ्तार

Wardha वर्धा 31 मई। : देवली की एमएमडब्लू इस्पात कंपनी के 7 अधिकारियों , ठेकेदार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. कंपनी पर नाबालिग मजदूर रखने और मजदूर से कड़ी धूप में काम कराने का आरोप है. बुधवार की शाम में ठेकेदार हर्षल गायकवाड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया. लेकिन पुलिस स्टेशन में अन्य आरोपी उपस्थित रहने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है


देवली के एमआईडीसी में एसएमब्डलू इस्पात प्रा. लि. कारखाना है. दो अस्थायी मजदूरों की मंगलवार के दिन माैत हो गई थी. दोनाें की माैत लू लगने से होने की आशंका थी. पुलिस ने मामले की छानबीन की तब एक मजदूर 17 वर्षीय रितिक कामडी नाबािलग होने की बात सामने आई. रितिक की माैत के मामले में कंपनी मैनेजमेंट के मनू जार्ज, प्रतीक बिंदल, आशीष भट, ब्रिजेश यादव, श्याम मूंदड़ा, रमेश नाथ, प्रसाद कुकेकर , ठेकेदार हर्षल राजू गायकवाड पर भादंवि की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है.

साथ ही बालकामगार अधिनियम एवं कारखाना अधिनियम के तहत केस दर्ज है. दूसरे अन्य मजदूर अमित मातकर की माैत मामले में धारा 304 (ए) के तहत केस दर्ज है.
मजदूर अमित पातकर (21) की माैत के मामले में बताया गया कि अमित से भीषण गर्मी में भारी काम कराया गया. तबीयत बिगड़ने पर उसे समय पर उपचार नहीं मिला है. मामले की जांच उपविभागीय अधिकारी राहुल चव्हाण, पुलिस निरीक्षक सार्थक नेहेते कर रहे हैं.

पुराने विवाद में हत्या
15 दिन पहले विवाद में युवक की हत्या कर दी गई. यह घटना आर्वी तहसील के चिंचोली डांगे में हुई है. पुलिस ने इस मामले में एक ही परिवार के चार लोगों पर मामला दर्ज किया है.
शिकायत के अनुसार सतीश कुमरे आज दोपहर में आटो स्टैंड से घर की ओर जा रहा था. तब उसी गांव में रहने वाला चचेरे भाई विशाल कुमरे (19) भी वहां आया.

विशाल को आटो स्टैंड पर देखकर गांव में रहनेवाले मारोती चवरे, वसंता चवरे, बंटी चवरे और दीपक नामक युवक ने विशाल कुमरे के साथ पुराने विवाद को लेकर गाली गलाैच की और सभी ने मिलकर मारपीट की. चचरे भाई प हमला देखकर सतीश कुमरे घबराकर घर गया. तब उसे गांव के लोगाें ने बताया कि चवरे परिवार के लोग विशाल को घायल हालत में अस्पताल लेकर गए है. अस्पताल में सतीश पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़े https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2204

https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2183

One thought on “नाबालिग मृत, 8 पर केस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!