- स्वीमिंग पुल में डूबा बालक
- रेहान मेहनुद्दीन चाैधरी मृत
- उत्तर प्रदेश से आया था चौधरी परिवार
wardha वर्धा 31 मई : 15 वर्षीय बालक स्वीमिंग पुल में पहले ही दिन, पहली ही छलांग में डूब गया. यह दर्दनाक हादसा उसकी मां की आंखों के सामने हुआ. हिंगणघाट शहर के मोहता स्वीमिंग पुल में 30 मई की शाम 6 बजे हुए इस दर्दनाक हादसे से शहर में शोक का माहाैल है. (child dead in the swimming pool)
हिंगणघाट के मुजुमदार वार्ड में 3 साल पहले उत्तर प्रदेश से मेहनुद्दीन चाैधरी का परिवार रहने आया था. मेहनुद्दीन चाैधरी का बेकरी का व्यवसाय है. उनका बेटा रेहान मेहनउद्दीन चाैधरी (15) कक्षा 9वीं का विद्यार्थी है. 30 मई की शाम को मोहता स्वीमिंग पुल में वह अपनी मां के साथ तैराकी सीखने गया था. पहले ही दिन रेहान मेहनउद्दीन चाैधरी ने पैसे भरे थे. स्वीमिंग टैंक में रेहान चाैधरी ने छलांग लगाई. लेकिन काफी देर तक वह बाहर ही नहीं आया.
स्वीमिंग टैंक का पानी पूरा हरा और दूषित होने के कारण रेहान पानी में कहीं दिख भी नहीं रहा था. रेहान की मां ने शोर मचाने पर तुरंत ही उसे लोगों ने बाहर निकाला और उसके स्कूटी पर बैठाकर डाक्टर सिंघवी के अस्पताल ले जाया गया. यहां से अधिक उपचरा के लिए हिंगणघाट उपजिला अस्पताल ले जाया गया. उप जिला अस्पताल में रेहान को मृत घोषित किया. नागरिकों का आरोप है कि लापरवाही के चलते रेहान की माैत हुई है.
स्वीमिंग पुल का पानी दूषित था, प्रशिक्षक वहां रहने के बाद बालक केसे डूब गया. इस लापरवाही के लिए स्वीमिंग पुल के संचालक और प्रशिक्षकों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है. हिंगघाट पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रेहान की माैत की खबर सुनते ही उप जिला अस्पताल में नागरिकों की भीड़ उमड़ गई थी. माहाैल तनावपूर्ण बनने से पहले पुलिस ने अपनी ओर से तैयारी कर ली थी. अब देखना है कि स्वीमिंग पुल संचालक और प्रशिक्षकों पर कोई मामला दर्ज होगा अथवा नहीं.