Wardha वर्धा, 27 नवम्बर
अलीपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले एक गांव में जन्मदाता पिता द्वारा अपनी आठ वर्षीय बेटी के साथ अत्याचार की चौंकाने वाली घटना सामने आई है।पिता ने अपनी तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बेटी के साथ अत्याचार किया है।
बीते दो वर्षों से आरोपी की पत्नी उनसे अलग रह रही है। बेटी तीसरी कक्षा में पढ़ती है और उसकी उम्र आठ वर्ष है।एक लड़की, एक लड़का और पिता एक ही घर में रहते थे, जबकि पत्नी पिछले दो साल से उनके साथ नहीं रहती थी।
इस पिता ने अपनी छोटी आठ वर्षीय बेटी को भी नहीं बख्शा। बेटी ने स्कूल की शिक्षिका के पास जाकर अपने पिता की करतूत की जानकारी दी है। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
अलीपुर पुलिस स्टेशन में इस शिकायत को दर्ज किया गया। शिकायत के आधार पर अलीपुर पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष विजयकुमार घुले के मार्गदर्शन में पुलिस असिस्टेंट इंस्पेक्टर वर्षा तांदुळकर और उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
