- सेवाग्राम पुलिस ने किया माल के साथ गिरफ्तार
Wardha वर्धा, 29 नवम्बर
सेवाग्राम पुलिस ने बकरी चोरी का मामला सुलझाया हैं। शिकायतकर्ता प्रकाश जिकार, निवासी सोनदलपुर, ने अपनी घर के पास लगे टिन के शेड से बकरियों की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई।
इसकी त्वरित जांच करते हुए सेवाग्राम पुलिस टीम ने चंद्रपुर जिले के टेमुरडा से दो बकरियों को बरामद कर मामला सुलझा लिया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक वर्धा सदाशिव वाघमारे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मकेश्वर (वर्धा), सहायक पुलिस निरीक्षक सदाशिव ढाकणे (पोस्ट सेवाग्राम) के मार्गदर्शन में डी.बी. टीम के अमलदार हरीदास काकड़, स्वप्निल मोरे, संजय लाडे और धीरज मिसाळ ने संयुक्त रूप से अंजाम दी।इस सफलता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था
