सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सेवाग्राम में हुए इकठ्ठा

  • उद्यमी कृष्णराज महाडिक ने कहा
  • 125 इन्फ्लुएंसर और क्रिएटर्स ने लिया हिस्सा,
  • गृहराज्यमंत्री भोयर ने दी नई योजनाओं की सौगात

wardha वर्धा, 11 मई
विदर्भ क्रिएटर्स कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन हाल ही में वर्धा के सेवाग्राम में सफलता के साथ संपन्न हुआ। वर्धा क्रिएटर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कॉन्क्लेव में विदर्भ के यवतमाल, गढ़चिरोली, चंद्रपुर, नागपुर, अमरावती सहित विभिन्न जिलों से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और क्रिएटर्स ने भाग लिया।

 इस आयोजन में सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले युवाओं को एक मंच पर लाया गया। कार्यक्रम में सोशल मीडिया के प्रभाव, रोजगार निर्माण, स्थानीय उद्योगों की आवश्यकता और युवाओं की प्रतिभा को आगे बढ़ाने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

गृहराज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने कहा कि विदर्भ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए युवाओं के साथ मिलकर सरकार कार्यरत है। उन्होंने इन्फ्लुएंसर्स से सुझाव भी लिए और आश्वासन दिया कि उनके लिए विशेष योजनाएं जल्द ही लागू की जाएंगी।

कार्यक्रम में उद्योगपति कृष्णराज महाडिक ने कहा, “विदर्भ के क्रिएटर्स ही उन्नत महाराष्ट्र की नई बुनियाद बनेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि वे हर युवा के साथ मजबूती से खड़े हैं और भविष्य में युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर काम करेंगे।वर्धा यूथ फेस्ट के अध्यक्ष सारंग रघाटाटे ने अपने कार्यों की जानकारी देते हुए युवाओं को प्रेरित किया। 

वर्धा क्रिएटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम भेदूरकर ने बताया कि पालकमंत्री के मार्गदर्शन में इन्फ्लुएंसरों और युवाओं के लिए कई नवाचार शुरू किए जाएंगे।कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने युवा कल्याण केंद्र, सोशल मीडिया क्रिएटर्स के लिए योजनाएं, और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स की मांग की।

विदर्भ के कलाकारों को मुंबई-पुणे जैसे शहरों पर निर्भर न रहकर स्थानीय स्तर पर प्रोत्साहन देने की दिशा में भी सुझाव रखे गए।इस अवसर पर यवतमाल से प्रसाद अमृतकर, गढ़चिरोली से शुभम, अमरावती से सार्थक मडवाइक और रवी वानखेडे, वर्धा से राहुल कोसुरकर, अक्षय मंडावार, सोहेल अंसारी, पायल ठाकरे, सतीश मोरे, वैभव साटोणे सहित 125 से अधिक क्रिएटर्स उपस्थित थे।

साथ ही उज्ज्वल ठाकरे, हर्ष उबाले, यश देशमुख, चैतन्य देव जैसे युवा नेता भी इस आयोजन का हिस्सा बने।कार्यक्रम का संचालन साहिल दरणे ने किया जबकि सफल आयोजन के पीछे भूषण अलोने और ऋषिकेश ठाकरे की मेहनत सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!