Wardha वर्धा, 7 मई
ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर जमाअत ए इस्लामी हिंद ने आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई का समर्थन करते हुए देशवासियों से एकजुटता की अपील की है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आतंकवाद मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध है और इसका समूल नाश आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि देश की सशस्त्र सेनाओं और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सभी धर्मों और समुदायों का समर्थन प्राप्त है। पूरा भारत एकजुट होकर देश की सुरक्षा के लिए खड़ी हमारी सेनाओं के साथ है।
हुसैनी ने यह भी कहा कि इस समय देशवासियों को एक होकर राष्ट्रीय सुरक्षा के इस संकट का सामना करना चाहिए। उन्होंने आगाह किया कि इस मुद्दे का इस्तेमाल विभाजन या सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए करना देशहित के खिलाफ है और ऐसा प्रयास न केवल निंदनीय है, बल्कि उसे सख्ती से रोका जाना चाहिए।
जमाअत ए इस्लामी हिंद ने सभी राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों से देश की एकता, सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी सम्मान बनाए रखने की अपील की है। संगठन ने नागरिकों से ज़िम्मेदार व्यवहार और एकजुटता का प्रदर्शन करने का आह्वान भी किया।
