नाले के पास फेंक दी नवजात को

  • वर्धा जिले के आष्टी तहसील माणिकवाडा की घटना
  • आज सुबह हुई घटना उजागर
  • पुलिस ने कुछ ही देर में उस मां को पकड़ा
  • कुंवारी मां बनने का मामला
  • नहीं बता रही वो बालिका के पिता का नाम

wardha वर्धा 13 दिसंबर :
वर्धा जिले के माणिकवाड़ा में एक कुंवारी मां ने अनैतिक संबंधों के परिणामस्वरूप जन्मे अपने नवजात बच्चे को बेवजह फेंक दिया। घटना के कुछ ही घंटों में पुलिस ने नवजात बालिका की मां का पता लगा लिया। यह घटना 13 दिसंबर की सुबह माणिकवाड़ा में दो घरों के बीच की गली में घटी, जहां एक नवजात बालिका को लावारिस हालत में पाया गया। (abandoned newborn girl)

घटना का विवरण
माणिकवाडा में 13 दिसंबर की सुबह, दो घरों के बीच स्थित एक नाले के पास नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। पड़ोसियों ने देखा कि एक बैग में दो-तीन घंटे पहले जन्मे नवजात बच्चे को फेंका गया था। माणिकवाडा के पूर्व सरपंच रोशन मानमोडे ने तुरंत आष्टी पुलिस और साहूर स्वास्थ्य केंद्र को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे को अपनी कस्टडी में लिया और उसकी मां का पता लगाया।

पुलिस जांच में खुलासा:
आष्टी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुंवारी मां को हिरासत में लिया और नवजात को साहूर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के सिर में चोटें आई हैं क्योंकि उसे फेंका गया था। फिलहाल, नवजात और मां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

कुंवारी मां ने बच्चे के पिता का नाम नहीं बताया:
आष्टी पुलिस ने कुंवारी मां और नवजात बच्चे को वर्धा में पूछताछ और जांच के लिए भेज दिया। हालांकि, कुंवारी मां नवजात बच्चे के पिता का नाम बताने के लिए तैयार नहीं है। (abandoned newborn girl)

आगे की जांच:
इस मामले में आगे की जांच थानेदार बबन पुसाटे के मार्गदर्शन में की जा रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह घटना समाज में संवेदनशील मुद्दों को उजागर करती है और पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है। पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की मुस्तैदी से नवजात बच्ची को समय पर उपचार मिला, जिससे उसकी जान बच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!