- नागपुर-वर्धा-अमरावती-भुसावल
- जाने से पहले जांच ले समय
- एक्सप्रेस ट्रेनों में भी परिवर्तन
- 17, 18 दिसंबर को मेमो ट्रेन रद्द
Nagpur नागपुर 13 दिसंबर :
वर्धा जिले के सिंदी रेलवे स्टेशन पर तिसरी, चाैथी रेलवे लाइन के काम के चलते मेमो ट्रेनों को रद्द किया है, जबकि कुछ के मार्ग में से दो दिन परिवर्तन किए है. सिंदी रेलवे में अनेक तकनीकी कार्यों के चलते भी यह निर्णय लिया है.
नागपुर-वर्धा सेक्शन में सिंदी रेलवे स्टेशन पर लोंगहॉल लूप के साथ तीसरी और चौथी लाइन से जुड़े यार्ड रीमॉडेलिंग और इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग के कार्य के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द, मार्ग परिवर्तित किया है । 17 , 18 दिसंबर 2024 तक ट्रेनों की आवाजाही में बदल है।
नागपुर मंडल से गुजरने वाली वर्धा से नागपुर आनेजानेवाली मेमो ट्रेन, वर्धा से अमरावती भुसावल आने जाने वाली मेमो ट्रेन, भुसावल -वर्धा एक्सप्रेस, अमरावती-अजनी एक्सप्रेस, अजनी-अमरावती एक्सप्रेस, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस को 18 दिसंबर के दिन रद्द किया है। 17 दिसंबर को कोल्हापुर- गोंदिया एक्सप्रेस को वर्धा स्टेशन पर समाप्त किया जाएगा।
18 दिसंबर को गोंदिया- कोल्हापुर एक्सप्रेस गोंदिया की बजाय वर्धा स्टेशन से सुबह 11:59 बजे प्रस्थान करेगी। तकनीकी कार्यों के चलते मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 17 दिसंबर को डेढ घंटा, चेन्नई-न्यू दिल्ली एक्सप्रेस एवं विशाखापट्टनम-न्यू दिल्ली एक्सप्रेस डेढ घंटा देरी से चलगी। जबकि न्यू दिल्ली-चेन्नई एक्सप्रेस 1 घंटा, बेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 45 मिनट देरी से और हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 17 को 30 मिनट देरी से चलेगी।