लोअर वर्धा बांध पर बनेगी बिजली

  • 505 मेगावॅट सौर ऊर्जा का उत्पादन
  • उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति में करार
  • महानिर्मिती’और‘सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड’ का संयुक्त प्रकल्प

Wardha वर्धा 26 सितम्बर
निम्न वर्धा प्रकल्प पर स्थापित किए जाने वाले 505 मेगावॅट क्षमता के तरंगता सौरऊर्जा प्रकल्प के विकास के लिए, महाराष्ट्र सरकार की ‘महानिर्मिती’ और भारत सरकार की ‘सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रमुख उपस्थिति में आज मुंबई में सामंजस्य करार पर हस्ताक्षर किए.


इस अवसर पर‘महानिर्मिती और ‘सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड’, साथ ही जलसंपदा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इस प्रकल्प के माध्यम से स्थानीय क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा, जिससे लगभग १४०० व्यक्तियों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार मिल सकेगा.
वर्धा जिले के आर्वी के पास वरुड-धानोडी में वर्धा नदी पर यह प्रोजेक्ट स्थित है, और इसके लिए प्रस्तावित तरंगता सौरऊर्जा प्रकल्प का सर्वेक्षण ‘महानिर्मिती’ ने किया है. सर्वेक्षण के अनुसार 732 हेक्टेयर जलक्षेत्र का चयन किया जाएगा.

यह प्रोजेक्ट 3030 करोड़ रुपए का है. और वार्षिक हरित ऊर्जा उत्पादन लगभग 1051.28 दशलक्ष यूनिट्स की अपेक्षा है. यह प्रकल्प 36 महीनों में स्थापित किया जाएगा.
इस प्रकल्प के माध्यम से पारंपरिक ऊर्जा प्रकल्पों के लिए महंगे ईंधन की खरीद में कमी आएगी. प्रोजेक्ट क्षमता को ध्यान में रखते हुए, वार्षिक सीओटू उत्सर्जन8,62,049 टन कम होगा और वार्षिक कोयले का उपयोग 8,49434 टन कम करने में मदद मिलेगी. इस प्रकल्प के लिए‘सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड और‘महानिर्मिती’ के बीच 49/51 के अनुपात में करार किया गया है.

उद्योग और रोजगार निर्माण की ओर पहला कदम

भाजपा नेता सुमित वानखेडे ने कहा कि 505 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा प्रकल्प को राज्य सरकार की स्वीकृति मिली है. भारत सरकार की कंपनी सतलज जल विद्युत निगम और महाराष्ट्र सरकार की कंपनी महानिर्मिती संयुक्त रूप से 3030 करोड़ रुपए का निवेश करके प्रकल्प स्थापित करेंगी.
स्थानीय क्षेत्र के विकास में सक्षम इस प्रकल्प से १४०० व्यक्तियों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे.

Previous update देवली विधानसभा पर किसका दावा https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2787

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!