- भाजपा नेता वानखेडे के प्रयास रंग लाए
Wardha वर्धा 26 सितम्बर :
जिले के आष्टी तहसील के तलेगांव (शा.प.) में 300 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण कार्य प्रक्रिया शुरू हो गई है. अस्पताल के लिए मंजूर की गई 25 एकड़ जमीन 17 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग को साैंप दी गई है. अब सरकार ने लोक निर्माण से निर्माण कार्य से संंबंधित रिपोर्ट मांगी गई है.
महाराष्ट्र सरकार ने 9 नवंबर 2023 को इस तलेगांव में सामान्य अस्पताल को प्राथमिक स्वीकृति दी थी. 29 जुलाई 2024 को जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने 25 एकड़ भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को मंजूरी दी थी. अगस्त महीने भूमि अभिलेख विभाग ने भूमि मापने का कार्य पूरा किया है. जमीन अधिग्रहण के लिए सरकार के 13 विभिन्न विभागों से आवश्यक एनओसी प्रमाणपत्र भी प्राप्त हो चुके हैं. 18 सितंबर के दिन सरकार ने आर्वी के लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता पत्र भेजकर मौजा काकड़धरा में 25 एकड़ जमीन का मुआयना करने और 300 बेड का सामान्य अस्पताल, डाक्टर, अधिकारी, कर्मचारियों के क्वार्टर निर्माण से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. यह निर्माण कार्य इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड (आईपीएचएस) मार्गदर्शक सूचनाओं के अनुसार किया जाएगा.
जिला, तहसील स्वास्थ्य विभाग ने दूर दृष्टि रखते हुए. नए विभागों के निर्माण लिए जगह खाली रखने के निर्देश भी दिए हैं. ताकि भविष्य में यदि सरकार ने कुछ नए विभागों को यहां मंजूरी दी तो नए विभाग निर्माण में दिक्क्त ना हो.
भाजपा नेता सुमित वानखेडे ने बताया कि आर्वी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों का बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाना मेरा प्रथम कर्तव्य था. बीते पांच साल से इस क्षेत्र में नागरिकों से मुलकात और चर्चा के दाैरान ध्यान में आया कि यहां स्वास्थ्य सुविधा एक गंभीर समस्या है. इस कारण तत्तकालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के समक्ष यह मुद्दा रखा था. इसे मंजूरी मिलने के बाद से इस प्रोजेक्ट को पूरा कराने पर मेरा ध्यान है.
previous updte देवली में होगा शिंदे गुट का उम्मीदवार https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2787