- पूर्व मंत्री अशोक शिंदे ने कहा
- रेस्टहाऊस में हुई पत्र परिषद
- राजनीतिक माहौल गर्म
Wardha वर्धा 26 सितम्बर:
देवली विधानसभा निर्वाचन क्षेेत्र पर शिवसेना शिंदे गुट की ओर से दावा किया गया है. आज विश्रामगृह में आयोजित पत्र परिषद में शिवसेना शिंदे गुट के जिला संपर्क प्रमुख अशोक शिंदे ने दावा किया कि उन्हें पार्टी नेतृत्व में कहा है कि देवली निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी तैयारी में जुट जाए. परिषद में जिला प्रमुख राजेश सराफ और गणेश इखार उपस्थित थे.(Shivsena eknath shinde group )
अशोक शिंदे ने कहा कि हिंगणघाट शिवसेना का परंपरागत निर्वाचन क्षेत्र रहा है, लेकिन अब यहां भाजपा का उम्मीदवार है, इसके अलावा वर्धा, आर्वी में बीजेपी के विधायक है. इसलिए देवली विधानसभा निर्वाचन की मांग कार्यकर्ता कर रहे थे. एक निर्वाचन शिवसेना शिंदे गुट को मिलना चाहिए, ऐसा हमारा आग्रह था. दो पूर्व राज्यमंत्री के बीच टक्कर होनी चाहिए. ऐसी जनता की भी इच्छा है.
अशोक शिंदे ने कहा कि देवली निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी तैयारी शुरू की गई है. महायुती के समन्वय से देवली में शिंदे गुट की ओर से उम्मीदवार रहेगा. देवली विधानसभा निर्वाचन शिवसेना शिंदे गुट के लिए महत्वपूर्ण है, इसी वजह से यहां भावना गवली को प्रभारी नियुक्त किया हैं. उम्मीदवार के चयन का अंतिम निर्णय वरिष्ठ नेताओं का होगा. महायुती के समन्वय का फायदा हमें मिलेगा, और दावेदार तो अनेक है. लेकिन उम्मीदवार की चुनावी क्षमता के आधार पर ही उन्हें टिकट दिया जाएगा.
अशोक शिंदे ने कहा कि देवली निर्वाचन में कांग्रेस के खिलाफ नकारात्मक माहौल है. उनके कार्यकाल में इस क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है. शिंदे ने यह भी कहा कि वे स्वयं और राजेश सराफ और गणेश इखार उम्मीदवार है. पार्टी जिसे आदेश देगी. वह चुनाव लड़ेगा. पार्टी जिसे भी उम्मीदवार घोषित करेगी. उसे भी हमारा समर्थन रहेगा. लेकिन उम्मीदवारी के लिए हम स्वयं भी इच्छुक है. क्योंकि दो पूर्व मंत्रियों के बीच कांटे की टक्कर आम जनता भी देखना चाहती है.