पुलिस ने उनको कार में ही दबोचा…

  • वर्धा क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
  • सावंगी ड्रिम लैंड सिटी परिसरा में छापा
  • 4 लाख 90 हजार का माल जब्त

wardha वर्धा 29 सितंबर
स्थानीय अपराध शाखा ने सावंगी थानाक्षेत्र में कार में जुआ खेलने और खिलाने वाले दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है। “Playing gambling in a car.”इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से कार सहित 4 लाख 90 हजार रुपये का माल जब्त किया। यह छापेमारी 27 सितंबर को सावंगी (मेघे) पुलिस स्टेशन के अंतर्गत ड्रिमलैंड सिटी परिसर में की गई।स्थानीय अपराध शाखा, वर्धा की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ड्रीम लैंड सिटी परिसर में एक स्विफ्ट डिजायर कार में दो व्यक्ति बैठे हैं, जो मोबाइल के जरिए लोगों से पैसे लेकर सट्टा पट्टी पर जुआ खेला रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और जुआ कानून के तहत छापा मारा।

गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं:
भूषण वैद्य (32) निवासी गणेश नगर
श्यामकुमार ग्याचंद दुबानी (49) निवासी दयाल नगर

पुलिस ने आरोपियों के पास से जुए की नकदी 10,000 रुपये, दो एंड्रॉइड मोबाइल (कीमत 30,000 रुपये) और स्विफ्ट डिजायर कार (क्रमांक एम एच 32 पी 5875) सहित कुल 4,90,000 रुपये का माल जब्त किया है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन सावंगी (मेघे) में मामला दर्ज किया गया है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन और अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कवडे के निर्देशानुसार की गई, जिसमें पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, पुलिस अमलदार हमीद शेख, सचिन इंगोले, राजेश तिवसकर, प्रमोद पिसे, रामकिसन ईप्पर, आशिष महेशगौरी, विकास मुंढे और अरविंद इंगोले शामिल थे।
(“Playing gambling in a car.”)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!