नशे ने पहुंचाया जेल

  • नागपुर से ला रहे थे एमडी
  • वर्धा के चार युवकों को पकड़ा
  • नागपुर के माफिया की तलाश
  • महंगे फोन, कार जब्त

Wardha वर्धा 29 जुलाई :
एमडी ड्रग लाते समय अपराध शाखा की टीम ने वर्धा के 4 युवकाें को गिरफ्तार किया है. जब्त 8 ग्राम एमडी की कीमत 32 हजार रुपए है. आरोपियों ने यह नशीला पदार्थ नशे के लिए खरीदा था अथवा बेचने के लिए ला रहे थे. इस बात का पता पुलिस लगाने में जुटी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से महंगे फोन सहित साढे 6 लाख रुपयो का माल जब्त किया है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय अपराध शाखा, हिंगणघाट उपविभाग और एनडीपीएस की टीम सिंदी रेलवे में अवैध धंधों पर नजर रखने के लिए पेट्रोलिंग पर थी. इसी दाैरान मुखबीर से सूचना मिली कि नागपुर से कार में नशीला पदार्थ एमडी लाया जा रहा है. मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सेलडोह बॉर्डर पर प्लास्टिक कुर्सी बनानेवाले कारखाने के पास नाकाबंदी की.

इसी दाैरान पुलिस को कार क्रमांक एमएच 04 एफ जेड 2880 आती दिखाई दी. पुलिस टीम ने वाहन को रोकी तब कार में सवार युवकोें पूछताछ की. युवकों ने अपना नाम बोरगांव मेघे ग्रा.पं. के गणेश नगर निवासी दर्शन हरिभाऊ फुंडे (24) , दयालनगर निवासी अनिस मुकिंदराव डोंगरे (29), अनिकेत उर्फ अनुप शंकर ढाले (25) बोरगाव मेघे, वेदांत मंगेश भराडे (18) बताया. तलाशी ली. तब उनके पास से 8 ग्राम एमडी मिला.

गिरफ्तार आरोपियों के महंगे फोन, कार सहित 6 लाख 52 हजार रुपए का माल जब्त किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यह माल नागपुर से लाया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, एडिशन एसपी डा. सागर गवडे के निर्देश पर अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सलाम कुरेशी, हमीद शेख, चंद्रकांत बुरंगे, सचिन इंगोले, श्रीकांत खड़से, प्रमोद पिसे, महादेव सानप, रामकीसन इप्पर, प्रदीप वाघ, अरविंद इंगोले, अक्षय राऊत, अखिल इंगले ने की है.

Read also update : फिल्मी स्टायल में शराब तस्करी पकड़ी https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2585

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!