24 घण्टे से ढूढ रही NDRF

  • कारंजा की कार नदी बाढ में बहा
  • नागपुर से आया था घूमने के लिए
  • माैज मस्ती के दाैरान हादसा
  • मछलियां पकड़ने गया था पानी में

Wardha वर्धा 29 जुलाई :-
वर्धा जिले के कारंजा में कार नदी प्रकल्प की बाढ़ में एक युवक के बह जाने की घटना के 24 घंटे बसे ndrf टीम अजय की खोजबीन कर रही है, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है। नागपुर से घूमने आए अजय सलामे (22) और उनके दोस्त रविवार को कार नदी प्रकल्प पर आए थे। तेज बारिश के कारण नदी में पानी की तेज बाढ़ आ गई थी।

अजय और उसके दोस्त बांध पर शराब पीने और खारा नाश्ता करने के बाद मछलियां पकड़ने के लिए नदी में गए थे। अचानक अजय का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया।

अजय के दोस्त तुरंत मदद के लिए शोर मचाते हुए नदी की ओर दौड़े, लेकिन गहरा पानी और तेज बहाव के कारण वे उसे बचा नहीं पाए। अजय पानी के बहाव में बहता चला गया और कुछ ही देर में नजर से ओझल हो गया।

स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचित किया और आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंची। लेकिन सोमवार शाम 6 बजे तक अजय का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

अब इस घटना ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा कर दिया है। सवाल यह है कि बाढ़ की स्थिति के दौरान सुरक्षा के जिम्मेदार विभाग कौन था और क्यों सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं किए गए? इस घटना के बाद प्रशासन को जवाबदेह ठहराए जाने की आवश्यकता है।

एनडीआरएफ की टीम लगातार अजय सलामे की खोजबीन कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

Read also update :- नशे ने पहुचाया जेल https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2595

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!