- देवली में हुई कार्रवाई
- एन्टी गैंग सेल टीम थी गश्त पर
- नाका बंदी करनी पड़ी
- पुलगांव , आगरगांव होते हुए ला रहे थे शराब
Wardha वर्धा 28 जुलाई :-
देवली में पुलिस टीम ने किसी फिल्मीस्टाइल की तरह शराब की तस्करी को पकड़ा है। हालांकि कार्रवाई के समय आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। लेकिन फिर भी वर्धा की स्मार्ट पुलिस ने 13 लाख रुपए की कार व शराब जब्त करने में सफलता हासिल कर ली है।
स्थानीय अपराध शाखा ने देवली पुलिस स्टेशन अंतर्गत कार के साथ 13 लाख 4 हजार 800 रुपए की शराब पकड़ी हैं। sp नूरुल हसन के आदेश पर क्राइम ब्रांच के एंटी गैंग सेल पथक, हिंगणघाट विभाग पथक, और वर्धा विभाग पथक ने यह कार्रवाई की है। sp नूरुल हसन के आदेश पर यह टीम पुलिस स्टेशन देवली क्षेत्र में अवैध धंधों पर नजर रखते हुए पेट्रोलिंग पर थी ।
27 जुलाई 2024 को, वर्धा एंटी गैंग सेल पथक, हिंगणघाट विभाग पथक, और वर्धा विभाग पथक ने पुलिस स्टेशन देवली क्षेत्र में अवैध धंधों पर नजर रखते हुए पेट्रोलिंग पर थी। तब पुलिस टीम एक्टिव हुई।
मुखबिर से मिली गुप्त जानकारी के आधार पर, देवली निवासी प्रमोद धात्रक और उसके साथी चालक के साथ एक सफेद महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी क्रमांक MH 40 KR 8378 में अमरावती जिले से पुलगांव, नाचणगाव, आगरगाव होते हुए देशी और विदेशी शराब की तस्करी कर रहा था। सूचना के आधार पर, देवली से नंदोरा रोड पर, सरकारी संडास के पास जाल बिछाकर कर, तीन कारो को बीच सड़क पर खड़ा करके रोड ब्लॉक किया गया।
जैसे ही आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी चालक ने पुलिस को देखा, उसने गाड़ी वहीं छोड़ दी और प्रमोद धात्रक और उसके साथी मौके से फरार हो गए। तलाशी के बावजूद, वे पकड़ में नहीं आए। पुलिस ने मौके पर छोड़ी गई स्कॉर्पियो गाड़ी की जांच की और उसमें निम्नलिखित सामग्री पाई:
जब्त माल वर्णन:
- 40 खर्डे के खोकों में देशी गोवा संत्रा नं. 1 कंपनी की 180 एम.एल. की 1920 सीलबंद शीशियाँ, प्रत्येक की कीमत 150/- रु. (कुल मूल्य: 2,88,000/- रु.)
- 1 खर्डे के खोकों में आफीसर चॉईस ब्लू कंपनी की 180 एम.एल. की 48 सीलबंद शीशियाँ, प्रत्येक की कीमत 350/- रु. (कुल मूल्य: 16,800/- रु.)
- एक सफेद महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी क्रमांक MH 40 KR 8378, कीमत 10,00,000/- रु.
कुल मिलाकर 13,04,800/- रु. का माल जब्त किया गया और दोनों आरोपियों के खिलाफ देवली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
ये शामिल हुए कार्रवाई में
नूरुल हसन, पुलिस अधीक्षक वर्धा, सागर कवडे साहेब, अपर पुलिस अधीक्षक वर्धा, संजय गायकवाड, पुलिस निरीक्षक स्थानिक गुन्हे शाखा वर्धा के मार्गदर्शन में पो. उप. नि. सलाम कुरेशी, हवलदार गजानन लामसे, चंद्रकांत बुरंगे, सचिन इंगोले, यशवंत गोल्हर, प्रमोद पिसे, महादेव सानप, रितेश शर्मा, पुलिस अमलदार अरविंद इंगोले, मंगेश आदे ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
Read this update :- गांधी सिटी पब्लिक स्कूल में हाउसेस https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2582