जान बचाने पेड़ पर चढे

  • नाला पार करते समय बाढ में फंसे
  • पीकअप वैन बाढ में बही
  • वाहन में सवार तीनों व्यक्ति भी बहे
  • काफी देर तक पेड़ के सहारे अटके रहे
  • चारों तरफ था भीषण पानी

Wardha वर्धा 28 जुलाई :
वर्धा जिले में लगातार 7 दिनों से बारिश जारी है. जिससे एक बार फिर से नदी नाले उफान पर है. नाले की बाढ में फंसे तीन वाहन चालकों को समुद्रपुर पुलिस ने आपती निवारण टीम की मदद से बचाया. यह पूरा मामला समुद्रपुर तहसील का है, जहां वाघाडी नाले की बाढ में तीन लोग बाढ में बह रहे थे.जान बचाने के लिए वे 3 पेड़ पर चढ़ गए थे।


रविवार के दिन सुबह 7 बजे के दाैरान विलास शहाणे (रायगड), हरिलाल बारेत (राजस्थान), रामकिसन गौतम (मध्य प्रदेश) मालवाहक पीकप पैन लेकर जा रहे थे. तीनों तब समुद्रपुर से लोहोरी मार्ग पर पहुंचे. तब वाघाड़ी नाले पर जोरदार बाढ थी. तीनों ने भी जान जोखिम में डाली और नाला पार करने की कोशिश करने लगे. इस प्रयास के दाैरान नाले की बाढ में मालवाहक नाले में गिरकर बहने लगा.

वैन के साथ तीनों भी व्यक्ति बाढ के पानी में बहने लगे. लेकिन साैभाग्यवश तीनों को पेड़ का सहारा मिल गया, जिससे वे तीनों भी मदद की आस में पेड़ पर रुके थे. घटना की जानकारी समुद्रपूर के सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष शेगावकर और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची.

वर्धा से पुलिस मुख्यालय की आपातकालीन टीम को भी बुला लिया गया था. समुद्रपुर पुलिस और आपदा निवारण टीम के सदस्यों ने पानी में उतरकर तीनों का रेस्क्यु किया. थानेदार शेगावकर ने आह्वान किया है कि जब तक बारिश शुरू है, कोई भी व्यक्ति बाढ के पानी को पार करने की कोशिश ना करे. सुरक्षा के ताैर पर ऐसे संभवित दुर्घटनास्थलों पर पुलिस बंदोबस्त लगाया है.


बाढ में फंसे लोगों को निकालन में पुलिस उपनिरीक्षक देरकर, पुलिस उपनिरीक्षक टेबुर्णे, पुलिस कर्मी रोषण मडावी, सुधाकर झाडे,प्रकाश घाडे, होमगार्ड सागर वाटमोडे, निलेश नागपुरे, नितिन बावणे, नगरसेवक ललित डगवार, हेमंत डगवार, बादल कापकर, अतुल वावधने, विलास बेलेकर, पंकज बेलेकर सहित गांव के लोगों ने मदद की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!