राह देख रही थी मौत

  • खेत में करंट लगने से किसान की मौत
  • आष्टी तहसील के भिष्णुर में घटना
  • 2 एकड़ खेत में कपास और सोयाबीन की फसल थी
  • देखते ही देखते मौत की नींद सो गया किसान

Wardha वर्धा 28 जुलाई :- बारिश थमने के इंतजार में वो किसान था, आज बारिश रुकी थी । इसलिए आज वो अपने खेत मे काम पर गया था, लेकिन उसे क्या पता आज मौत उसकी राह खेत मे देख रही है। काम के दौरान किसान को बिजली का जोरदार झटका लगा और कुछ ही पल में किसान की मौत हों गई । यह भीषण दुर्घटना आष्टी तहसील के बिष्णुर गांव में हुई।

आष्टी शहीद तहसील में तलेगांव के नजदीक भिष्णुर में राजेश नांदने के पास 2 एकड़ जमीन हैं। जिस पर वह अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उन्होंने अपने खेत में कपास और सोयाबीन की फसल लगाई थी। पिछले पांच-छह दिनों से बारिश थी। इस वजह से और आज सुबह बारिश रुकने पर नांदने अपनी पत्नी के साथ खेत में गए थे।

खेत में काम करते समय अचानक वे खेत के धुरे पर गिर पड़े और तड़पने लगे। उनकी यह स्थिति देखकर उनकी पत्नी ने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के किसान वहां पहुंचे और देखा कि नांदने के हाथ में तार था और वे जोर-जोर से हिल रहे थे।

अचानक उनके शरीर से धुआं निकलने लगा और वे शांत हो गए। किसानों ने जब समझा कि उन्हें बिजली का झटका लगा है, तो उन्होंने नांदने की पत्नी को दूर किया, लेकिन वह रोते हुए चीख रही थीं। नांदने के परिवार में एक बेटा, एक बेटी, पत्नी और माता-पिता हैं, और उनकी मौत के बाद परिवार पूरी तरह से आश्रित हो गया है। गांववालों की ओर से अब तत्काल सरकारी सहायता की मांग की जा रही है।

बेजबाबदार कौन?

नांदने के खेत में लगे बिजली के खंबे पर तारों के इन्सुलेटर न होने के कारण जिंदा तार सीधे अर्थिंग तार से संपर्क में आ गए थे, और चूंकि अर्थिंग तार जमीन में था और जमीन गीली थी, इसलिए किसान को करंट लगा। यह प्राथमिक अनुमान है, लेकिन सवाल उठता है कि इस बेजबाबदारपन का जिम्मेदार कौन है? किसी की लापरवाही से किसी की जान गई और उसकी मौत के बाद उसका परिवार मुश्किल में आ गया।

ऐसे में सरकारी या निजी कामकाज के लिए नियुक्त कर्मचारियों की जिम्मेदारी होती है कि वे अपना काम सही तरीके से करें। यदि ऐसे कर्मचारियों की लापरवाही से कोई जीवन संकट में आता है, तो उनके खिलाफ तात्कालिक कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा गलती न करे और किसी का परिवार किसी की गलती की वजह से परेशान न हो।

Read update also फिल्मी स्टाइल में पकड़ी शराब https://vidarbhaupdate.com/?p=2585

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!