13 लाख की लूटपाट

  • वाडनेर से दुकान लौट रहा था
  • दिन भर की कमाई थी उसके पास
  • गुना नदी पुल के समीप लूटपाट
  • फरियादी को चाकू मार कर किया घायल
  • पुलिस डजुटी जांच पड़ताल में

Wardha वर्धा 7 जुलाई :- वर्धा के वडनेर थाना क्षेत्र में एक सराफा व्यवसायी के साथ लूटपाट की घटना हुई है। संत ज्ञानेश्वर वार्ड हिंगणघाट निवासी अरविंद नागरे और सुभाष नागरे की सराफा दुकान है। रात 8.45 बजे दोनों बाइक से हिंगणघाट लौट रहे थे। वणा नदी पुल के पास दो अज्ञात बदमाशों ने मुंह पर दुपट्टा बांधकर बाइक रुकवाई और सुभाष के पैर पर चाकू मारकर 13 लाख 43 हजार 960 रुपये के आभूषण और नकदी लूट लिए।

दिन भर में सुभाष ने 600 मिलीग्राम सोना बेचकर 5 हजार रुपये और दुरुस्ती व गिरवी रखे आभूषण छुड़ाने पर 60 हजार रुपये नगद प्राप्त किए। ग्राहकों के 57,500 रुपये बांटने के बाद उनके पास 71 हजार रुपये बचे थे। लूटे गए आभूषणों में सोने के 12 टॉप्स (31.75 ग्राम), 7 सोने की बेरी (12 ग्राम), 6 बटन टॉप्स (4 ग्राम), 7 लॉकेट (20 ग्राम), 3 अंगूठियां (8.5 ग्राम), 15 सोने की रिंग (14 ग्राम), 15 मंगलसूत्र (20 ग्राम), 3 सोने की चैन (16.25 ग्राम), 8 छोटे पेंडेंट (5 ग्राम), 3 लटकन (7 ग्राम), 5 ग्राम मोड़ सोना, 10 ग्राम कच्चा सोना, 10 ग्राम सोने के मनी, 4.5 ग्राम कारले मणी, 4 बदामी अंगूठियां (24 ग्राम), 7 ग्राम सोने की दाणी, 3 पोत लॉकेट मणी (10 ग्राम), और 14 टॉप्स (12 ग्राम) शामिल थे। कुल मिलाकर 221 ग्राम सोना और 71 हजार रुपये नगद लूट लिए गए।

सुभाष ने मोनू भगत को फोन कर घटना की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े;- हिरण का शिकार 3 पकड़े गए https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2484

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!