हिरण शिकार, 3 गिरफ्तार

  • गुप्त सूचना के आधार रवि वन विभाग ने पकड़ा
  • आरोपियों के पास 15 किलो मांस जब्त
  • हिरण का शिकार करके ले जा रहे थे
  • आरोपियों का आठ जुलाई तक पीसीआरओ

Wardha आरवी 7 जुलाई: हिरण का शिकार के मामले में वन विभाग ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 5 जुलाई को न्यायालय में पेश किए गए आरोपियों को 8 जुलाई तक वन कस्टडी में भेजा गया है।

4 जुलाई को वन विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हिरण का मांस लेकर बाइक से जा रहे हैं। इस आधार पर वन विभाग ने सावलापुर में बाइक क्र. एमएच 27 एम 2556 को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बाइक से हिरण का 15 किलो मांस बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपियों में पाचोड निवासी जीवन राठोड, राजू राठोड और अमरावती जिले के तिवसा निवासी दारासिंग बावरी शामिल हैं। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने हिरण का शिकार किया और मांस वर्धा ले जा रहे थे।

यह कार्रवाई उपवनसंरक्षक राकेश शेपट और सहायक वनसंरक्षक गजानन बोबडे के मार्गदर्शन में की गई। इसमें वनपरिक्षेत्र अधिकारी पी. एम. तंबाखे, राऊंड ऑफिसर एल. यू. मून, शारदा मेश्राम, जाकीर शेख, कान्हा दहातोंडे, सुनील भालेराव, शिवाजी सावंत, तुकाराम घारोळे, घनश्याम धामंदे, चंद्रशेखर निघोट, गन्यानसिंग साबळे, और सतीश वीर शामिल थे।

वन विभाग ने तत्परता से काम करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया और हिरण के मांस को बरामद किया। इससे वन्यजीव संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है। वन्यजीवों के अवैध शिकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है, जिससे इनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़े :- बाइक चोर गिरोह पकड़ा https://vidarbhaupdate.com/?p=2480

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!