कार फंसी आरोपी पकड़े

  • स्नेहल नगर में कार्रवाई
  • कार में शराब ला रहा था आरोपी.
  • भागते समय कार कीचड़ में फंसी
  • भागने से पहले दबोचा
  • आरोपी के विरोध में मामला दर्ज
  • शराब विक्रेताओं का जीना मुश्किल

Wardha वर्धा 7 जुलाई
7 जुलाई को वर्धा में पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को शराब के साथ पकड़ने के लिए एक बड़ी कार्रवाई की। इन आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन अंततः उन्हें पुलिस ने दबोचा यह भी पढ़े। इस कार से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई है। उपविभागीय पुलिस अधिकारी की टीम को यह जानकारी मिली थी कि शहर में अवैध रूप से शराब लाई जा रही है, जिसके बाद नागसेन नगर से स्नेहल नगर सीमेंट रोड पर बुद्ध विहार के पास नाकेबंदी की गई।

नाकेबंदी के दौरान सफेद रंग की सुजुकी स्विफ्ट डिजायर (क्र. एम.एच 32 ए.एस. 5985) नागसेन नगर की तरफ से आती दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी उल्टी दिशा में ले जाने की कोशिश की। गाड़ी सीमेंट रोड से नीचे उतरकर मिट्टी में फंस गई। गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

आरोपी:

  1. आकाश रविजी गणविर, निवासी स्नेहल नगर, वर्धा
  2. वैभव पाटील, निवासी इतवारा बाजार, वर्धा

जब्त माल:

  1. सुजुकी स्विफ्ट डिजायर (क्र. एम.एच 32 ए.एस. 5985), अनुमानित कीमत: 9,00,000/- रुपये
  2. 264 शीशियां विदेशी शराब (ऑफीसर चॉइस)
  3. ऑफीसर चॉइस ब्लू की 96 शीशियां
  4. आइकोनिक व्हाइट की 48 शीशियां
  5. 500 एम.एल. टुबर्ग बियर के 24 टिन केन
  6. 650 एम.एल. टुबर्ग बियर की 24 कांच की बोतलें

कुल जब्त माल की कीमत: 10,48,800/- रुपये।

आरोपियों के खिलाफ वर्धा शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है (अपराध क्रमांक 1075/2024) धारा 65 अ ई, 77 अ, 83, म.दा.का. सह धारा 3(1) 181,130/177 मो.वा.का. के तहत मामला दर्ज है।

पुलिस की कार्यवाही:

पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी वर्धा प्रमोद के. मकेश्वर के मार्गदर्शन में पो.उप.नि. परवेज खान, अमर लाखे, मंगेश चावरे, पवन निलेकर, और समीर शेख ने सफलतापूर्वक यह कार्यवाही की।

यह भी पढ़े:- सराफा को किसने लूटा https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2488

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!