- वर्धा के शिवाजी महाराज चौक पर आंदोलन
- अभाविप ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
Wardha वर्धा 13 जून :
नीट परीक्षा में हुई दंडली को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वर्धा के शिवाजी चौक पर आंदोलन किया।
मेडिकल पाठ्यक्रम प्रवेश की NEET परीक्षा में हुई धांधली प्रकरणों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आक्रामक रुख अपनाया है।
अभाविप वर्धा नगर शाखा ने तीव्र आंदोलन किया । ग्रेजुएट पाठ्यक्रम की नीट-2024 में राष्ट्रीय जांच संस्था ने खुद की अकार्यक्षमता व भ्रष्टाचार की पोल खोलने का आरोप अभाविप ने किया ।परीक्षा में धांधली होने से परीक्षा प्रक्रिया व नतीजों की शीघ्र सीबीआई जांच करें, दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग अभाविप वर्धा नगरमंत्री हर्ष वानखेडे ने की है।
लोकसभा नतीजों के दिन नीट के परिणाम जारीकिये गए । इसके पीछे एनटीए का क्या उद्देश्य था, ऐसा प्रश्न उपस्थित किया गया । परीक्षा के दिन देश के विविध क्षेत्र में काफी धांधली होने की बात सामने आयी हैं । प्रश्नपत्रिका वितरण में भी गड़बड़ी का आरोप है। नीट परीक्षार्थियों को न्याय प्रदान करने का हमारा उद्देश्य है।
आंदोलन में अभाविप जिला संयोजक वैभव राऊत, नगरमंत्री हर्ष वानखेडे, कुणाल हिवसे, हार्दिक घोडे, वेदांत सत्रे, उज्ज्वल मसने, बादल लोखंडे, सौम्य तराले, वेदांत बावनकर, गौरव पोहाने, आदित्य अतकर, अभिषेक द्विवेदी, साहिल इंगले, सुजान चौधरी, मयंक उपाध्याय, दुर्गेश साठवणे, अभिषेक देवर और बड़ी संख्या में नीट परीक्षार्थी व विद्यार्थी उपस्थित थे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री हर्ष वानखेड़े ने कहा कि परीक्षा में एक ही परीक्षा केंद्र 67 परीक्षार्थी टॉपर आने के कारण परीक्षा की कार्य पद्धति पर संदेह उत्पन्न हो रहा है । भाभी डॉक्टर इसके कारण असमंजस्य और मानसिक परेशानी में है। नीट परीक्षा लेने वाली एजेंसी की कार्यप्रणाली की पारदर्शिता संदेह उत्पन्नहो रहा है। विद्यार्थियों को जब तक न्यायनहीं मिल जाता । जब तक मामले की गहन जांच पड़ताल नहीं हो जाती तब तक विद्यार्थी परिषद आंदोलन करती रहेगी । ताकि विद्यार्थियों को न्याय मिल सके ।
यह भी पढ़े;https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2294