आखिर उम्मीद जगी

  • आमदार कांबले ने लिखा रेल वे प्रशासन को पत्र
  • स्थानिय नागरिको कोपरेशानी
  • पीछले 6 माह से बंद है अंडरपास का काम
  • नहीं हो रहा था काम

Wardha वर्धा 12 जून: पुलगाव शहर में रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर वहां पर अंडरपास का काम रेलवे विभाग द्वारा काम शुरू है। यह काम पिछले 6 महीने से बंद था लेकिन विधायक रणजीत कांबले ने is संबंध में रेल प्रशासन और। संबधित mantri को पत्र लिखते यह काम शुरू किया गया हैं।

पिछले छह महीनों से यह काम अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे स्थानीय नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है। इस संदर्भ में विधायक रणजित कांबळे ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव, सड़क विकास मंत्री नितिन गडकरी, मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर और विभागीय रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर इस काम को शीघ्र शुरू करने की मांग की है।

विधायक कांबळे ने अपने पत्र में बताया कि मध्य रेलवे द्वारा पुलगाव-आर्वी मार्ग पर अंडरपास का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस अंडरपास के निर्माण कार्य और बनाए जा रहे उड़ान पुल के चलते इस मार्ग का रेलवे क्रॉसिंग गेट बंद कर दिया गया है।

इसके कारण आर्वी शहर की ओर से आने वाले वाहन और जुना पुलगाव, गुंजखेडा, वल्लभनगर, सोरटा, विरुल, रोहणा, रसुलाबाद सहित अन्य गांवों के नागरिकों को पुलगाव में प्रवेश करने के लिए नदीफैल के मार्ग से जाना पड़ता है।

पिछले पांच-छह महीनों से अंडरपास का काम बंद पड़ा है। अब बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, जिससे इस अधूरे अंडरपास के कारण आसपास के नागरिकों के घरों में पानी घुसने की संभावना बढ़ गई है। इसके अलावा, कुछ ही दिनों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने वाली है।

इस क्रॉसिंग के बंद होने से विद्यार्थियों को नदी किनारे से घूमकर जाना पड़ेगा, जो खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि नदी का छोटा पुल पहले से ही जर्जर है। बड़े पुल के नीचे से जाने पर हादसा हो सकता है, जिससे कोई भी दुर्घटना हो सकती है।

विधायक कांबळे ने मांग की है कि इस प्रलंबित अंडरपास का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए और इस काम में देरी के कारणों की जानकारी दी जाए।

http://vidarbhaupdate.com/

You can read https://vidarbhaupdate.com/?p=2285

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!