मेगा ब्लॉक का इंतजार

  • 10 साल से शुरू है काम
  • वीर अशोक सम्राट संगठन का आंदोलन सफल
  • विक्की सवाई ने किए थे आंदोलन

Wardha वर्धा 13 जून :

10 वर्षों से निर्माणाधीन वर्धा का उड़ान पुल को अब रेलवे से मेगा ब्लॉक की अनुमति मिलने का इंतजार है यह जानकारी आचार्य विनोबा भावे उड़ान पुल के लिए आंदोलन करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता विक्की सवाई ने दी है विक्की सवाई ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की ओर से उन्हें जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार पुल के निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है अब मेगा ब्लॉक की तारीख मिलने का इंतजार है यह तारीख मिलते ही गदर गदर सेट कर लिया जाएगा इसकी 3 महीने के भीतर ही यह उड़ान पुल लोगों की सेवा में सुचारु किया जाएगा वीर अशोक सम्राट संघटन के संस्थापक अध्यक्ष विक्की सेवी को मिले पत्र के अनुसार्र ।

देवली और वायगांव के बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर का कार्य तेजी से प्रगति पर है। रेलवे सेक्शन को छोड़कर ब्रिज का स्लैब का कार्य पूरा हो चुका है। देवली और वायगांव तक पहुंच मार्ग और उसके सामने सीमेंट रोड का काम, सीमेंट नाली और फुटपाथ के साथ पूरा हो चुका है। बजाज चौक से पहुंच मार्ग भी पूर्ण हो चुका है। बस स्टैंड के सामने दोनों तरफ सीमेंट रोड का काम भी समाप्त हो गया है और ड्रेनेज तथा पेविंग ब्लॉक का काम प्रगति पर है।

बजाज चौक से शास्त्री चौक तक दोनों तरफ सीमेंट रोड और नाली का काम पूरा कर लिया गया है। गर्डर का काम भी पहले ही समाप्त हो चुका था और 6 जनवरी 2024 को लोचिंग के लिए रेलवे द्वारा मेगा ब्लॉक प्राप्त हुआ था। हालांकि, तकनीकी कठिनाइयों के कारण उस दिन लोचिंग संभव नहीं हो पाई थी। ठेकेदार द्वारा री-लोचिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है और उसी के अनुसार रेलवे विभाग से निरीक्षण के लिए मेगा ब्लॉक की मंजूरी मांगी गई है।

इस अनुभाग के तहत ओवरहेड वायर गार्ड (OWG) के ट्रायल रन के लिए अनुरोध किया गया था, जिसे 20 मई 2024 को रेलवे विभाग द्वारा निरीक्षण के बाद सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। गर्डर लॉन्चिंग के लिए मेगा ब्लॉक की मंजूरी भी मांगी गई है, जो अभी प्राप्त नहीं हो पाई है। जैसे ही मेगा ब्लॉक की मंजूरी मिलेगी, गर्डर लॉन्चिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा। गर्डर लॉन्चिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले तीन महीने के भीतर शेष कार्य भी समाप्त कर दिया जाएगा और इसके बाद फ्लाईओवर को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण परियोजना के शीघ्र पूरा होने की उम्मीद की जा रही है, जिससे स्थानीय यातायात को काफी राहत मिलेगी।

यह भी है महत्व पूर्ण: नीट के लिए आंदोलन https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2305

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!