पान की दुकान में शराब

Wardha वर्धा 9 जून: पानठेले की आड़ में शराब का धंधा करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा फरार हो गया है। यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच की टीम ने की है। पानठेले से पुलिस ने 1 लाख 30 हजार रुपयों की शराब जब्त की है।(illegal liquor sale)


क्राइम ब्रांच वर्धा के इन्सपेक्टर संजय गायकवाड़ को मुखबीर से सूचना मिली थी कि वडनेर थाना क्षेत्र के दारोेडा में पानठेले की आड़ में शराब का धंधा शुरू है। पुलिस ने जानकारी के आधार पर संतोष सोयाम के पानठेले पर छापा मारा। जब उसमें से देशी और विदेशी शराब मिली।


गांव में रहनेवाला विजेंद्रसिंग बापू जुनी का शराब व्यवसाय है। वह अपना माल संतोष के पानठेले में छिपाकर रखता है। पुलिस ने इस मामले में संतोष सोयाम और विजेंद्रसिंग जुनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


आरोपी विजेंद्रसिंग जुनी कार्रवाई की खबर सुनकर फरार हो गया है। जबकि संतोष सोयाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। (illegal liquor sale) यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर कवडे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाडके आदेश पर मनोज धात्रक, अरविंद येनुरकर, संजय बोगा, अभिषेक नाईक ने की है। (illegal liquor sale)

यह भी पढ़े 10 रेती। माफिया पकड़े https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2261

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!