- समुद्रपुर में पकड़े गए रेती माफिया,
- 57 लाख 50 हजार का माल बरामद
- 7 रेती चोर पकड़े गए
wardha वर्धा 2 जून : समुद्रपुर तहसील के वाकसुर में पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए 7 रेती माफियाओं को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के पास से 57 लाख 50 हजार रुपयों का माल जब्त है । यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के मार्गदर्शन में 2 जून की सुबह 4 बजे के दाैरान की गई ।(Police action on sand thieves in Wardha)
वर्धा जिले की तहसील समुद्रपुर में वाकसुर परिसर है । यहां से बहनेवाली वणा नदी पर आज सुबह 4 बजे के पहले ही वाहनों में अवैध रूप से रेती भरी जा रही है । इस प्रकार की सूचना पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन को उनके नेटवर्क के माध्यम से मिली थी । सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने कार्रवाई के लिए उपविभागीय अधिकारी रोशन पंडित को घटनास्थल की ओर जाने के निर्देश दिए थे ।
पुलिस अधीक्षक का आदेश मिलते ही उपविभागीय अधिकारी रोशन पंडित ने समुद्रपुर के पुलिस निरीक्षक संतोष शेगांवकर और उनकी टीम को घटनास्थल पर भेजा । पुलिस की टीम जिस समय वणा नदी घाट पर पहुंची । तब दर्जनों वाहनों में जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक्टरों में रेती भरी जा रही है ।
पुलिस ने तुरंत ही वहां माैजूद सिंदी रेलवे के रहनेवाले आरोपी संदीप दिनानाथ सोनटक्के (40) चंद्रशेखर प्रकाश काबली (28) जेसीबी चालक निलेश शंकरलाल भारद्वाज (30 ) , नागपुर जिले के आष्टा निवासी कपील श्रावण वाघमारे (36), बरबडी निवासी सचिन माणीक पेरकुटे (30) , गणेश अंकुश पेरकुटे, सिंदी रेलवे निवासी सूरज विष्णु वाघमारे (23) को हिरासत में लिया ।
उनके पास से चार ट्रैक्टर और ट्राली, एक जेसीबी और दो मोटरसाइिकल 5 मोबाइल सहित 57 लाख 50 हजार रुपए का माल जब्त किया है । उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोशन पंडित ने आगे भी इसी प्रकार की अचानक छापा मार कार्रवाई की जाएगी ।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ सागर कवडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोशन पंडित के निर्देशानुसार थानेदार संतोष शेगावकर की टीम के प्रमोद थुल, सचिन भारशंकर, राजेश शेंडे, प्रमोद जाधव, समी कुरेशी, सहायक फाैजदार, गगांधर भोकरे और डीबी स्क्वाड की टीम ने की है . (Police action on sand thieves in Wardha)
यह भी पढ़े: https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2194