24 घंटों में फैसला

  • 2024 के मतगणना कुछ घंटों में
  • 4जून को होगा फैसला
  • कौन बनेगा सांसद की चर्चा
  • पुलिस का बंदोबस्त कड़ा
  • तैयारी का लियाँ जायजा

Wardha वर्धा : वर्धा में पोस्टल बैलेट की गिनती से वर्धा लोकसभा की मतगणना की शुरुआत होगी । पोस्टल बैलेटस वर्धा के ट्रेजरी आफिस में सुरक्षित है । 4 जून को सुबह 5 बजे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने सुरक्षा के साथ यह पोस्टल बैलेट मतगणना स्थल एफसीआई गोदाम में होगी । इसके लिए 14 टेबल है ।

पोस्टल बैलेट मतगणना के बाद आधे घंटे का ब्रेक लेने के बाद बाकी ईवीएम के वोटों की गिनती होगी । यह जानकारी जिला चुनाव निर्णय अधिकारी व जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने दी । वे पत्र परिषद में बोल रहे थे । मतगणना की तैयारियों के संबंध में कर्डिले ने बताया कि एमआईडीसी के समीप गोदाम में पूरी मतगणना होगी । राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, उम्मीदवारों के बैठने की उचित व्यवस्था मतगणना स्थल पर की है ।


वर्धा लोकसभा क्षेत्र में 36-धामणगांव, 43- मोर्शी, 44-आर्वी, 45-देवली, 46- हिंगनघाट व 47-वर्धा विधानसभा क्षेत्र का समावेश है । ईवीएम मशीनों से मतगणना के लिए विधानसभा निहाय प्रति 14 टेबल पर मतगणना प्रक्रिया होगी । जिलाधिकारी कर्डिले ने बताया कि हर टेबल पर एक सहायक, सुपरवायझर व सूक्ष्म निरीक्षक सहित तीन अधिकारी व कर्मी तैनात रहेंगे । पत्र परिषद में उपजिला चुनाव निर्णय अधिकारी अनिल गावित, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता महेश मोकलकर, जिला सूचना अधिकारी श्वेता पोटुडे उपस्थित थीं ।


पत्र परिषद के बाद जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल का जायजा लिया । एफसीआई गोदाम परिसर में लगाए गए सीसीटीवी, वडियोग्राफी विभाग सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया । राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतगणना प्रक्रिया देखने में आसानी हो, इस बात को ध्यान में रखकर मतगणना स्थल पर नियोजन किया है ।


मतगणना के लिए विधानसभा निहाय नियोजन है । धामणगांव रेलवे विधानसभा क्षेत्र के 378 मतदान केंद्र के लिए 27 राउंड, मोर्शी विधानसभा क्षेत्र के 311 मतदान केंद्र के लिए 23 राउंड, आर्वी विधानसभा क्षेत्र के 304 मतदान केंद्र के लिए 22 राउंड । देवली विधानसभा क्षेत्र के 332 मतदान केंद्र के लिए 24 राउंड, हिंगनघाट विधानसभा क्षेत्र के 341 मतदान केंद्र के लिए 25 राउंड और वर्धा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 331 मतदान केंद्र के लिए 24 राउंड में मतगणना की जाएगी ।


मतगणना प्रक्रिया के दाैरान शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क है । मतगणना स्थल पर सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ा पुलिस बंदोबस्त रहेगा । परिसर में हर एक गतिविधि पर सीसीटीवी की नजर रखी जाएगी । पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था मतगणना स्थल के बाहर और भीतर दोनों तरफ है । 750 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहेंगे ।
26 अप्रैल को वर्धा लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण में मतदान प्रक्रिया हुई । इसके बाद सभी ईवीएम मशीनें वर्धा के मुख्य स्ट्रांग रूम में रखी गई ।

अब 38 दिनों की प्रतीक्षा के बाद 4 जून को लोकसभा मतदान के परिणाम आएंगे । इससे सभी राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ताओं की धड़कनें तेज हो गई है । मतगणना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से शहर के मुख्य चौराहे व सड़कों पर सुरक्षा बंदोबस्त रहेगा । सभी राजनीतिक दलों के दफ्तरों के पास फिक्स पाइंट लगाएंगे । साथ ही एफसीआई गोदाम परिसर में नतीजे सुनने के लिए आने वाले नागरिक व पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है ।
पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने कहा कि
एफसीआई गोदाम परिसर व शहर के विविध हिस्सों में कड़ा पुलिस बंदोबस्त रहेंगा सीसीटीवी से नजर रखेंगे । कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल पर बीना पास के प्रवेश नहीं कर सकेगा । जिनके पास चुनाव विभाग, प्रशासन ने जारी किए अधिकृत प्रवेश आइडी है । वे ही भीतर जा सकेंगे । इसलिए उचित होगा कि कड़ी धूप में मतगणना स्थल पर आकर अनावश्यक भीड़ ना बढाए

You can read

https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2222

https://https://www.vidarbhaupdate.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!