बिजली पोल चोरी, 7 पकड़े गए

Wardha वर्धा 30 मई
बिजली कंपनी के 11 केवी केंद्र से इलेक्ट्रिक पोल चोरी मामले में पुलिस ने 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया है|
आरोपियों से वाहन, कटर मशीन अन्य माल 12 लाख 37 हजार रुपयों का का माल जब्त है|
आर्वी तहसील के खरंगना पुलिस स्टेशन अंतर्गत मजरा परिसर में 11केवी का केंद्र बन रहा है|

यहां पर रखे बिजली पोल 27 मई को चोरी हुए थे. नीजी कंपनी के अभियंता वैभव वाट की शिकायत पर पुलिस ने जांच की और इस मामले में अपराध शाखा ने जानकारी मिलने पर संदेह के आधार पर कासारखेडा निवासी आशीष वडे, सेलू तहसील के मनोज ढाले, बाबुलगांव शैलेश खोडे, मजरा निवासी प्रकाश थोराने को हिरासत में लेकर पूछताछ की. तब पता मध्यप्रदेश

निवासी दिलीप सानसी के कहने पर उन्होंने सभी पोल गणेश आत्राम के वाहन में भरकर वर्धा के बतरा ले आउट निवासी पंकज डोंगरे को बेचे हैं. इसी आधार पर सभी 7 आरोपी गिरफ्तार किए है. आरोपियों से चोरी किए हुए बिजली पोल, ट्रैक्टर, इलेक्ट्रीक कटर व अन्य सामान सहित 12 लाख 37 हजार रुपए का माल जब्त है|आरोपी को पकड़कर खरांगणा पुलिस के हवाले किया गया है|

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नूरुल हसन, अप्पर पुलिस अधिक्षक, सागर कवडे, के मार्गदर्शन में क्राइम बांच के पीआई संजय गायकवाड, के आदेश पर पुलिस उपनिरीक्षक उमाकांत राठोड, अमलदार चंद्रकांत बुरंगे, गजानन लामसे, महादेव सानप, रितेश शर्मा, पवन पन्नासे, मनिष कांबले , गोपाल बावणकर, मंगेश आदे ने की है|

[विदर्भ अपडेट पर और खबरें पढ़ें]

https://vidharbaupdate.com

You can Read https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!