महंगे शाैक ने बनाया चोर

  • 93 सेंधमारी के केस दर्ज
  • कोल्हापुर का शातिर चोर वर्धा में
  • तीन दिनों का पीसीआर
  • आरोपी से माल बरामद
  • वर्धा शहर पुलिस की कार्रवाई

Wardha वर्धा :शातिर चोर ऐसा कि जिसने विभिन्न राज्यों में 93 चोरी,सेंधमारी, लूटपाट, धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है। वह शातिर वर्धा में सेंधमारी के महज 3 घंटे के भीतर ही पकड़ा गया। उसके पास से वर्धा की चार सेंधमारी का माल भी बरामद कर लिया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने दी। (Kolhapur’s vicious thief in Wardha)
महंगे शाैक ने बनाया चोर
पत्र परिषद में एसपी नुरुल हसन ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी कोल्हापुर जिले के इसकुर्ली गांव का प्रशांत करोशी है। प्रशांत अपनी प्रेमिका के शाैक पूरे करने के लिए आरोपी ने चोरी की शुरुआत की। आरोपी एक शहर में 8-10 सेंधमारी करके सीधे गोवा चला जाता है। गोवा में रुपए लूटाने के बाद वह फिर से वापस आकर सेंधमारी के काम में लग जाता है। आरोपी को मसाज पार्लर जाने और महंगे कपड़े पहनने का शाैक है। (wardha sp adress press confrence)

युट्यूब वीडीयो देखकर सीखा
आरोपी प्रशांत ने प्रेमिका और खुद के महंगे शाैक पूरे करने के लिए युट्यूटब पर चोरी का करना सीखा था। उसके पास कम से कम औजार थे। लेकिन सभी औजार कांच काटने से लेकर बारकी से बारीक स्क्रू खोलने के काम के थे। दरवाजा, नट बोल्ट, लोहा कट करने का सभी सामान उसके पास था। हर चोरी को वह केवल 10 मिनट में पूरा कर लेता था। प्रशांत चोरी से पहले एक लाॅज में जाकर रुकता था। जिस शहर में चोरी करना है, उसी शहर में बाइक चोरी करके दिन भर शहर में रेकी करता था।

नेक्सटारगेट बैंक लाॅकर
पूछताछ में शातिर चोर प्रशांत ने बताया कि सेंधमारी में ज्यादा कमाई नहीं थी। इसलिए उसने अब गूगल मैप से सभी बड़ी बैंकों के लाॅकर्स की जानकारी लेकर ली और उनकी रेकी शुरू की थी। जल्दी ही वो अब सीधे बैंकों पर हाथ साफ करने की योजना पर काम कर रहा था। वर्धा में सेंधमारी के बाद उसका अगला टारगेट हैदाराबाद और बेंगुलुरु थे। एक महीने तक दोनों शहरों में रहकर प्रशांत ने रईस इलाकों की रेकी कर ली थी। वर्धा के बाद उसका अगला निशाना ये दो बड़े शहर थे।

पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर तीन दिनों का पीसीआर मिला है। पीसीआर खत्म होने के बाद फिर से उसका पीसीआर मांगा जाएगा। ताकि आरोपी से और भी जानकारी ली जा सके। वर्धा शहर पुलिस टीम की इस कार्रवाई पर टीम को 10 हजार का रिवार्ड भी दिया जा रहा है। (wardha police)

ये लोग हुए टीम में शामिल
एसपी नरूल हसन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर कवडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मकेश्वर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक पराग पोटे, आर्थिक अपराध शाखा के थानेदार कांचन पांडे, गणेश बैरागी, पुलिस उपनिरीक्षक आकाशकुमार साखरे, पंकज हेकाड, पंकज भरणे, प्रशांत वंजारी, शैलेश चाफलेकर, विजय पंचटीके, किशोर पाटील, पवन लव्हाळे, वैभव जाधव, श्रावण पवार, शिवा डोईफोडे, नंदकिशोर धुर्वे, सागर काले, उज्वल घंगारे, भूषण चव्हाण ने की है। (wardha crime diary)

[विदर्भ अपडेट पर और खबरें पढ़ें]

https://vidharbaupdate.com

You can read = https://vidarbhaupdate.com/?p=2183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!