वर्धा क्राइम डायरी

  • बाइक बेचने का झांसा
  • युवकों के साथ लूटपाट
  • बस में लाखों के गहने चोरी
  • जंगल में फांसी लगाई

बाइक बेचने का झांसा
wardha वर्धा :
पुरानी बाइक खरीदी के चक्कर में युवक ने 5-10 नहीं बल्कि पूरे 95 हजार रुपए गंवा दिए। साइबर फ्राड में युवक से बार बार रुपयों की मांग की गई। युवक को समझा ही नहीं कि वह पुरानी बाइक खरीदी के चक्कर में 95 हजार रुपए गंवा बैठा है।
वर्धा जिले के बोरगांव हातला निवासी समीर पाटिल को फेसबुक पुरानी बाइक बिक्री का विज्ञापन दिखाई दिया। उस लींक पर संदीप ने क्लीक किया। तब उस के मोबाइल पर पहले बाइक का फोटो और बाद में 2 आडियो आए। आडियाे में व्यक्ति ने बताया कि उसका तबादला जम्मू कश्मीर हो गया है। इसलिए बाइक बेच रहा है।

इसके बाद समीर पाटिल के मोबाइल नंबर पर सबसे पहले क्यूआर कोड भेजा। उस पर से डेढ हजार रुपए मांगे। इसके बाद समीर से 10 हजार , फिर 9925, फिर 11210, फिर 11 हजार , अलग से 210 रुपए ऐसा करते हुए समीर से पूरे 95 हजार रुपए वसूल किए। इसके बाद भी समीर पाटिल को बताया कि गलत ट्रांजेक्शन हुआ है। रुपए गंवाने के बाद समीर ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

युवकों के साथ लूटपाट
वर्धा : हिंगणघाट में बदमाशों ने दो युवकों को चाकू की नोंक पर लूट लिया। दिन दहाड़े हुई इस घटना से दहशत है। विकास ढाकरे और उसका दोस्त सुबह 10 बजे बाइक पर पिंपलगांव रोड अस्पताल के पीछे वाले रास्ते से जा रहे थे। तब दवाखाना चाैक के पास से अज्ञात व्यक्ति ने विकास को रुकाया और तमाचा जड़कर उसे धमकाने लगा। कुछ ही देर में कार से निकलकर आए अज्ञात बदमाशों ने चाकू, राड हाथ में लेकर विकास और उसके साथी को धमाकर जेब से जोरजबरदस्ती से 600 रुपए छीन लिए। एक युवक ने खुद का नाम अमजद पठान ने बताया था। विकास ने रुपए देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी दी।

बस में लाखों के गहने चोरी
वर्धा : पुलगांव में विवाह समारोह में शामिल होने जा रही महिला के 1 लाख 67 हजार रुपए के आभूषण बस में से चोरी हो गए। अकोला की रहनेवाली शिल्पा मून पुलगांव में अपने रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने जा रही थी तब अमरावती से पुलगांव के बीच अज्ञात चोर ने बैग से गहने चोरी कर लिए। पुलगांव पहुंचने पर शिल्पा को ध्यान में आया कि उसकी सोने के आभूषणों वाली लाल लंग की बैग खुली है। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

जंगल में फांसी लगाई
वर्धा : बांगडापुर जंगल की चेक पोस्ट पर कार्यरत कर्मचारी फांसी लगा ली। धामकुंड निवासी उत्तम काले बांगडापुर में वन विभाग की चेक पोस्ट पर कार्यरत था। 26 मई की सुबह 7 बजेे सहायक वन क्षेत्र अधिकारी निभार्ते अपने क्वार्टर पर थे। तब उन्हें वन मजजदूर ने फोन करके बताया कि उत्तम काले ने सिंदीविहिर के जंगल में पेड़ से फांसी लगाई है। खबर मिलते ही सहायक वन क्षेत्र अधिकारी निभार्ते घटनास्थल पहुंचे और उत्तम को नीचे उतारा। उसे कारंजा के अस्पताल लेकर गए। लेकिन तब डाक्टरों ने उत्तम को मृत घोषित कर दिया। उत्तम के परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई। उत्तम की आत्महत्या का कारण अज्ञात नहीं है।

यह भी पढ़े:* https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2155

https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2164

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!