वे बने मददगार

  • मृतक के परिजनों की मदद की
  • नही थे रिश्तेदारों ke पास पैसे
  • अंकुश कोचे , विक्की पाखरे ने की मदद
  • अमरावती जिले ले जाया गया शव

Wardha वर्धा 27 मई : अमरावती जिले से आए रामदास नागो घोरपडे (66) की लू लगने से मृत्यु हो गई थी। उनके परिजन शव को गांव तक ले जाने के लिए आर्थिक समस्या का सामना कर रहे थे। ऐसे समय में, पुलगांव के भीम आर्मी विदर्भ प्रमुख अंकुश कोचे और समाजसेवी विक्कीभाऊ पाखरे ने देवदूत बनकर उनकी मदद की। उन्होंने परिजनों की आर्थिक स्थिति को समझते हुए शव को गांव तक पहुंचाने का प्रबंध किया।

रामदास घोरपडे के परिजन, पुलगांव पुलिस की सूचना पर तुरंत पुलगांव पहुंचे। लेकिन उनके पास शव को मलकापुर, अमरावती जिले तक ले जाने के लिए पैसे नहीं थे। जब अंकुश कोचे और विक्कीभाऊ पाखरे को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने पुलगांव के उपजिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों की मदद की। पुलिस कर्मी धम्माभाऊ मानकर ने भी इस प्रयास में सहयोग किया।

अंकुश कोचे और विक्कीभाऊ पाखरे हमेशा से ही जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। भीम आर्मी का यह कार्य समाज और जाति घटक से परे जाकर इंसानियत की मिसाल है।

भीम आर्मी विदर्भ प्रमुख अंकुश कोचे और विक्कीभाऊ पाखरे की इस नेक पहल की सराहना होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण लिंक:https://vidharbaupdate.com

  • https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2164
  • https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2144

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!