- डेढ लाख का माल जब्त
- घर को बनाया था मयखाना
- पुलिस अधीक्षक की कारवाई
- रामनगर में चल रहा था अड्डा
- विशेष टीम की कारवाई
Wardha वर्धा 25 मई : वर्धा में 1975 शराब बंदी है । शराब बंदी कानून के तहत हर दिन यहां 20 से अधिक मामले में दर्ज होते हैं । शराब विक्रेताओं ने घरों को ही मयखाा बना रखा है। बुधवार के दिन पुलिस ने रामनगर में ऐसे ही घर में बने बीयर बार पर छापा मारा । पुलिस ने आरोपी के घर से 1 लाख 37 हजार रुपए की शराब जब्त की है ।
विशेष बात यह है कि स्थानीय रामनगर पुलिस ने यह कार्रवाई नहीं की, बल्कि पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम ने यहां कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने शराब बंदी कानून पर अमल के लिए विशेष टीम बना रखी है।
पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि रामनगर में एक व्यक्ति ने घर में ही बीयर बार शुरू किया है । घर में हर प्रकार की शराब ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही है । सूचना के आधार पर एसपी ने अपनी विशेष टीम को तत्काल रवाना किया ।पुलिस टीम ने पापिश पडसापुरे (28) के घर पर छापा मारा, तब पुलिस को घर का नजारा देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए ।
घर में रखे फ्रिज में हर प्रकार की देसी और विदेशी शराब उपलब्ध थी । पुलिस ने आरोपी के घर से घटिया से घटिया और ऊंची से ऊंची शराब जब्त की. फ्रिज, शराब और अन्य सामन सहित जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम ने माल जब्ती के बाद स्थानीय रामनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. सागर कवडे और अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड़ के मार्गदर्शन में की।
अनेक घरों से शराब बिक्री
रामनगर थाना क्षेत्र में पापिश ही नहीं, बल्कि ऐसे अनेक शराब विक्रेता है, जिन्होंने अपने घरों काे ही मयखाना बना दिया है. यहां पर ग्राहकों को विदेशी शराब के अलावा, शराब के साथ हर प्रकार का नमकीन भी उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन रामनगर पुलिस को यह सब नहीं दिखने के कारण एसपी की विशेष टीम को छापा मारना पड़ रहा है.
वर्धा के पावडे चाैक, शास्त्री चाैक, लेप्रसी फांडेशन आटा चक्की के पास और इससे भी अधिक जगहों पर घरों ने बीयरबार का रूप ले लिया है. लेकिन जिस रामनगर थाना क्षेत्र में यह धंधे शुरू है रामनगर पुलिस को नहीं दिखते यह विशेष बात है।
