रेती माफिया पहुंचे जेल


wardha वर्धा 25 मई : जिले के समुद्रपुर में 22 मई की रात पकड़े गए 12 रेती माफियाओं की जेल रवानगी कर दी गई है। आरोपियों को 14 दिनों न्यायिक हिरासत में भेजा है। आरोपियों से 2 करोड़ 60 लाख 20 हजार रुपए का माल पुलिस ने जब्त किया था।


21 मई की रात जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने समुद्रपुर तहसील के उमरा और पारडा रेती घाटों पर छापा मारा। पुलिस ने टिप्पर, ट्रक, पोकलेन, जेसीबी समेत 2 करोड़ 60 लाख 20 हजार रुपए का माल जब्त किया। वाहन चालक सतीश वाघमारे, चंद्रकांत साखरे, सूरज दाते, संदीप मडावी, अरविंद गोडामे, संजय ससाने, महेश बहिरे, निखिल गाडेकर को देर शाम गिरफ्तार किया गया था। जबकि वाहन मालिक सूरज होले, भूषण वाघमारे, निखिल रोकडे, अरविंद राय को देर रात गिरफ्तार किया गया।

इस कार्रवाई में पुलगांव के उपविभागीय पुलिस अधिकारी राहुल चव्हाण, पुलिस उपनिरीक्षक दीपक निंबालकर, रामदास दराडे, भूषण हाडके, थानेदार संतोष शेगावकर, आर्थिक अपराध शाखा के कांचन पांडे, स्थानीय अपराध शाखा से संजय गायकवाड़, एसडीपीओ हिंगणघाट रोशन पंडित सहित अन्य शामिल हुए।

इस कार्रवाई में विशेष बात रही कि हिंगनघाट के राजस्व विभाग को इसकी सूचना ही नहीं थी कि उमरा और पारडी रेती घाट पर रेती माफियाओं का कब्जा है । स्थानीय नागरिकों की माने तो कई बार राजस्व विभाग से इस गाैण खनिज चोरी की शिकायत करने के बाद भी राजस्व विभाग ने ध्यान नहीं दिया था. आखिर नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दी. तब जाकर यह कार्रवाई हो सकी है.

पुलिस अधीक्षक नूरुल हसन के प्रयासोंके चलते राजस्व का भारी फायदा हो रहा है । पुलिस प्रशासन लगतार रेती चोरी की कारवाई करके जब्ती की कारवाई कर रह है । लेकिन पुलिस प्रशासन की करवाई पर महसूल प्रशासन की ओर से लगातार उदासीनता बरती जा रही है जिससे रेती माफिया को महसुल विभाग की अ प्रत्यक्ष मदद ही मिल रही है।

Vidharba Update पर पढ़े Goat theft https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2150arrest https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2150

https://vidharbaupdate.com/वर्धा-खबरें)-
[ वर्धा पुलिस की कार्रवाई]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!