- हिंगणघाट में राजस्व विभाग की कार्रवाई
- जिलाधिकारी का था आदेश
- चार टिप्पर जब्त किए गए
- रेती डिपो पर बनाए गए चेक पोस्ट
wardha वर्धा : हिंगणघाट उपविभाग में राजस्व विभाग की टीम ने अवैध रेती ढुलाई करने वाले वाहनों को जब्त किया है । जब्त माल की कीमत 3 करोड़ 9 लाख रुपए आंकी गई है. यह कार्रवाई जिलाधिकारी राहुल कर्डिले के आदेश पर की गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपविभाग में बड़े पैमाने पर रेती की अवैध तस्करी की शिकायत मिल रही थी. । जिसके बाद जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने कार्रवाई के आदेश दिए। आदेश के तहत 11 मई की रात तहसीलदार सतीश मासाल ने मंडल अधिकारी संजय नासरे, मंडल अधिकारी विलास राऊत, पटवारी प्रेम बिरुट, सैयद अहमद, सतीश झोरे की टीम के साथ छानबीन शुरू की.
तब अवैध रूप से रेती की ढुलाई करनेवाले 4 टिप्पर, जब्त किए गए. वाहनों को तहसील कार्यालय में जमा किया गया है ।
जब्त वाहनों में पंकज वानखेडे का टिप्पर क्रमांक एमएच 40 एन 7250, शुभम ढोक का टिप्पर एमएच 31 सीबी 7759, चंद्रकांत सुरसे का सीजी 17 एच 174 और दीपक मेश्राम के वाहन क्रमांक एमएच 31 सीबी 9401 को जब्त किया है ।
उसी प्रकार रेती डिपो पर चेक पोस्ट बनाए गए है । रात में गश्ती पथक तैनात किए गए है । इस कारण उम्मीद जताई जा रही है कि हिंगणघाट उपविभाग में रेती चोरी पर रोक लगेगी । हिंगणघाट तहसील के सावंगी रेती घाट, येली, दारोडा डिपो पर चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं । जिले में रेती चोरी करके जितना राजस्व डुबाया जा रहा है । शायद ही कहीं दूसरे विभाग में इतने बड़े पैमाने पर शासन नुकसान हो रहा है
