- रेती के धंधे को लेकर था मनमुटाव
- कई बार हो चुकी थी छोटी मोटी नोकजोक
- गुरुवार की दोपहर में हुई थी मारपीट
- घायल ने शुक्रवार को दम तोड़ा
- आरोपी पकड़ा गया धमनगांव से
Wardha वर्धा : रेती के धंधे बड़ी हुई स्पर्धा का अंत आखिर जानलेकर हुआ । यह घटना पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत के गुंजखेड़ा परिसर मे हुई है, आरोपी रेती ठेकेदार ने 2 दिन पहले युवक के साथ मारपीट की थी । जिससे गंभीर हालत में 24 अस्पताल में भर्ती कराया था जहां शुक्रवार को युवक ने दम तोड़ दिया। इसके तुरंत बाद पुलिस टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलगाव पास स्थित गूंजखेड़ा गाव में दो वर्षे से रेत तस्करी को लेकरं दो युवको मे आपसी मनमुटाव था । इसी मनमुटाव के चलते कई बार आपस मे नोक झोक भी देखने मिली. गुरुवार की दोपहर मेरा टॅक्टर ड्राइवर तेरे गाडी पर कैसे है ।
इस बात को लेकरं आरोपी ललित इंगले एवंम मृतक योगेश काटकर के बीच विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया की ललित ने योगेश के सिर पर डंडे से वार करके योगेश को गंभीर रूप से घायाल कर दिया ।
घटना के बाद योगेश को सावंगी अस्पताल मे भरती कराया गया जहाँ उसकी शुक्रवार की दोपहर मौत हो गई । यह घटना पुलगाव पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले सालफल परिसर मे घटी. घटना के बाद आरोपी ललित ने हत्या की घटना को दुर्घटना का रूप देकर फरार हो गया ।।टी लेकिन पुलिसीया जाच मे यह हत्या होने की बात सामने आई ।
गुंजखेडा गाव निवासी मृतक योगेश काटकर के पास टॅक्टर है. वह पिछले कई वर्षे से बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर का काम करता था.इसी तरह आरोपी ललित इंगळे भी टॅक्टर से बिल्डिंग मटेरियल का सप्लाय करता था.गुंजखेडा गाव मे रेत घाट होने से ये दोनो कभी कभी वहा से रेत की वहन करते थे इसी बीच दोनो मे कुछ न कुछ बात को लेकरं विवाद होते रहता था.
इसी विवाद के चलते दोनो मे काफी हद तक दुरिया निर्माण हो गई थी.घटना के दिन ड्राइवर को लेकरं इन दोनो मे विवाद हुआ था. योगेश काटकर का टॅक्टर आर्वी तहसील के सालफळ डेपो पर रेत भरने गया था रेत भरकर निकले टॅक्टर के पीछे योगेश भी दुपहिया से था.
इसी दौरान ललित इंगले ने आकर योगेश पर लकडी के डंडे से जोरदार प्रहार किया जिसके चलते योगेश गंभीर रूप से घायाल हो गया । आरोपी ललित ने योगेश को घटनास्थळ पर जखमी अवस्था मे छोडकर फरार हो गया. और योगेश की दुर्घटना हो गई ऐसी बात सब तरफ फैलाई गई ।
इस दौरान जखमी योगेश को सावंगी अस्पताल मे भरती कराय गया जिसकी शुक्रवार की दोपहर मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जाच आरंभ की । पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, पुलगाव के उपविभागीय पुलिस अधिकारी राहुल चौहान, स्थानिक गुन्हे शाखा के निरीक्षक संजय गायकवाड एवंम पुलगाव पोलीस निरीक्षक ने घटनास्थल का मुवायना किया।
प्राथमिक जांच में यह हत्या होने की पुष्टी की गई । घटना के बाद से ही आरोपी ललित फरार था. ललित की जाच मे पुलिस के विभिन्न दल अलग अलग जगह भेजे गये. स्थानिक गुन्हे शाखा के दल ने देर रात ललित को धामणगाव से गिरफ्तार किया. इस मामले की शिकायत मृतक के भांजे ने पुलगाव पोलीस स्टेशन मे दी. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकादमा दर्ज किया है.
हत्या को बता रहा था हादसा
घटना के बाद आरोपी ललित घटनास्थल से फरार हो रहा था. उस वक्त उसे रस्ते मे एक युवक को योगेश की दुर्घटना हुई है ऐसी जानकारी दी. घटना के बाद से ही इस हत्या की घटना को दुर्घटना बताने का प्रयास आरोपी द्वारा किया गया लेकिन पुरानी रंजिश एवंम पुलिस की जाच ने इस मामले का भंडाफोड कर दिया