- बीजेपी का ओबीसी सेल सक्रिय
- मुनगंटीवार ने जनता का आशीर्वाद माँगा
- गाते ने कहा ये विचारधारा की लड़ाई
चंद्रपुर : वनी चंद्रपुर और आर्णी में लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सुधीर मुंडांटीवार के प्रचारर्थ कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में भाजपा के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार ने केंद्र एवं राज्य सरकार की विविध योजना की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 2024 के यह चुनाव देश में राजनितिक दलों के बीच नहीं हो रहे हैं बल्कि यह एक विचारधारा की लड़ाई है, जो एक राष्ट्रहित के काम में जुटी है. देश एक विचारधारा सक्रिय हैं जो देशविरोधी काम में लगी हैं. सुधीर मूंगन्टीवार ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि देश के सशक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए हमें अपने घरो से निकलना हैं. मूंगन्टीवार ने जीत के लिए जनता से आशीर्वाद भी मांगा. बैठक में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी आघाडी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जाते ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा केवल और केवल समाज के आखिरी तबके के विकास के लिए तय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा महिला किसान और मजदूरों के हित में निर्णय लेने वाले नेता है. आवास योजना हो महिला सबलीकारण हो अथवा किसानों किसानों के हित में निर्णय लेने की बात हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी जनहित में निर्णय लेने से पीछे नहीं हटे ह. लोकसभा 2024 का यह चुनाव मोदी लहर नहीं बल्कि मोदी की सुनामी के बीच में लड़ा जा रहा है. मोदी नाम की सुनामी विपक्षी दलों को नष्ट करके रख देगी. बैठक में
,भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अशोकजी जीवतोडे,ओबीसी मोर्चा प्रदेश महासचिव राजेंद्र महाडोले, प्रदेश संपर्क प्रमुख रवींद्र चव्हाण, भाजपा शहर अध्यक्ष राहुल पावडे,ज्येष्ठ नेते विजयराव राऊत, माली महासंघ प्रदेश अध्यक्ष अरुण तिखे,माजी महापौर अंजललि घोटेकर,जिला अध्यक्ष अंकुश आगलावे, महिला मोर्चा जिल्हाध्यक्ष सौ. सविताताई कांबले, सरचिटणीस सौ किरणताई बुटले,पूर्व विदर्भ महीला सहसंपर्क प्रमुख सौ वंदनाताई संतोषवार, ओबीसी मोर्चा माजी शहर अध्यक्ष श्री विनोद शेरकी,ओबीसी मोर्चा महानगर अध्यक्ष श्री मनोज पोतराजे, श्री शशिकांत मस्के उपस्थित थे.
