विदर्भ में ओबीसी आघाड़ी के प्रदेश अध्यक्ष गाते सक्रिय

  • 3 जिलों में ओबीसी आघाड़ी के प्रदेशअध्यक्ष सक्रिय
  • गोंदिया,भंडारा गढ़चिरोली, में जनसंपर्क
  • सभा और बैठकों का दौर अंधाधुंध
  • ओजस्वी वक्ता गाते समझा रहे नमो पॉलिसी

3 जिलों में ओबीसी आघाड़ी के प्रदेश अध्यक्ष गाते सक्रिय
गोंदिया, भंडारा और गढचिरोली में लगातार जनसंपर्क जारी
गढचिरोली : देश को सक्षम और नीडर नेतृत्व की आवश्यकता है. यह कोई आम चुनाव नहीं है. ग्राम पंचायत, नगर पंचायत और नगराध्यक्ष के चुनाव का यह समय नहीं है, बल्कि देश का नेतृत्व चुनने के लिए संविधान ने हमें यह अवसर दिया है.
संविधान ने दिए हुए. इस अवसर का उपयोग करके हमें फिर से नमो सरकार बनानी है. भाजपा के उम्मीदवार अशोक को वोट देने से प्रधानमंत्री को शक्ति और ऊर्जा मिलेगी. इसलिए संपूर्ण ओबीसी समाज ने अब दिन रात एक करके मोदीजी के हाथों को मजबूत बनाने की दिशा में काम करना है.यह आह्वान भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी आघाड़ी के प्रदेश अध्यक्ष संजय गाते ने व्यक्त किए. वे गढचिरोली जिले में ओबीसी मोर्चा, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व विविध समाजा के प्रमुख की बैठकों को संबोधित कर रहे हैं. संजय गाते ने बैठकों में बूथ पदाधिकारी, मंडल अधिकारी के कामकाज का ब्याैंरा भी लिया. इस अवसर पर भाजपा जिला महासचिव गोविंद जी सारडा, प्रमोद पिपरे, ओबीसी मोर्चा प्रदेश सचिव प्रा. प्रकाश बघमारे, नितिन गुडधे, पूर्व विदर्भ सहसंपर्क प्रमुख प्रा. शालीकजी नेवारे, जिला अध्यक्ष अनिलजी पोहणकर, पूर्व विदर्भ महिला संपर्क प्रमुख डॉ संगीता रेवतकर, पूर्व नगराध्यक्ष शालू दंडवते सहित विविध आघाड़ी के पदाधिकारी उपस्थित थे, वहीं दूसरी ओर गाते ने भंडारा और गोंदिया जिले का भी संजय गाते ने दाैरा किया. महाविजय २०२४ अभियान अंतर्गत संजय गाते ने भंडारा- गोंदिया लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन के लोकप्रिय उम्मीदवार सुनीलभैया मेंढे के प्रचार के लिए भंडारा, तिरोडा व गोंदिया में ओबीसी मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं, प्रमुख पदाधिकारियों, एवं समाज बंधूओं से मुलाकात की. इस समय सुनील मेंढे को भारी वोटों से विजयी बनाने के लिए कार्य कार्यकर्ताओं को काम में जुटने की अपील प्रदेश अध्यक्ष संजय गाते ने की. इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा पूर्व विदर्भ सहसंपर्क प्रमुख प्रा शालीकजी नेवारे, प्रदेश सचिव चामेश्वरजी गहाणे,भंडारा जिला ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्रीकांत भुसारी,गोंदिया जिला ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष गजेंद्रजी फुंडे सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!