उपमुख्यमंत्री फड़णवीस की उपस्थिति में तड़स का नामांकन

वर्धा से भाजपा के कददावर नेता ने भरा पर्चा

वर्धा : भाजपा के उम्मीदवार सांसद रामदास तड़स ने आज राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया है. इस समय उनके साथ विधायक समीर कुणावार, विधायक दादाराव केचे, धामनगांव के विधायक प्रताप अडसड़, घटक दल राकांपा अजीत पवार गुट के अशोक शिंदे उपस्थित थे. सुबह पहले नामांकन कराने के बाद भाजपा सभा हुई. अंत में विजय संकल्प यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में उपमुख्यमंत्री फड़णवीस एवं प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले दोनों भी नहीं थे. अगले चुनावी प्रोग्राम के लिए वे रवाना हो गए. शहर में निकाली गई विजय संकल्प यात्रा भारी मात्रा में कार्यकर्ता शामिल हुए थे. शहर के प्रमुख मार्गों से यात्रा ने भ्रमण किया. कड़ी धूप में भी हजारों कार्यकर्ता इस संकल्प रैली में शामिल हुए थे शहर के प्रमुख मर्दों से ब्राह्मण करते हुए यह रैली वापस स्वाध्याय मंदिर पहुंची. भारतीय जनता पार्टी की सैलरी की चर्चा आज शहर में दिनभर होती रही नागरिकों ने 2 अप्रैल को हुई कांग्रेस की रैली और भाजपा की रैली के बीच संख्या पर लेकर जमकर बहस की किसी का कहना था कि भाजपा की रैली में कांग्रेस की रैली की तुलना में काम कार्यकर्ता शामिल हुई थी जबकि कुछ लोगों का मारना था कि भाजपा की रैली यह भारी भरकम शक्ति प्रदर्शन वाली थी.भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने कहा कि पवार साहब कल विदर्भ के दाैरे पर थे. उन्हाेंने भाषण में उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्यों पर एक शब्द भी नहीं कहा, केवल भाजपा, मोदी, और फड़णवीस की टीका टिप्पणी करके गए. विकास के मुद्दे जब पास में नहीं रहते हैं, तो केवल आलोचना की राजनीति होती है. इस बार 26 अप्रैल को भाजपा की बटन जोर दबाना की कल जो आकर गए है. उन्हें 440 वोल्ट का झटका लगना चाहिए. केवल ईवीएम पर भाजपा बटन मत तोड़ देना, इससे रामदास तड़स का नुकसान होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!