चलती कार धुँ धुँ कर जल उठी, बचा कार चालक


वर्धा : वर्धा-देवली रोड पर स्थित यशोदा नदी के पुल पर चलती कार ने अचानक आग पकड़ ली. यह घटना शुक्रवार की शाम छह बजे के आसपास की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमएच 12/जीएफ 9641 में सवार कार चालक हेमंत मनवर, देवली से वर्धा आ रहे थे. इसी दौरान कार में अचानक वायरिंग जलने की दुर्गंध आने लगी. मनवर कार में अकेले ही थे. उन्होंने तुरंत ही कार को रोका और कार से नीचे उतर गए. उन्होंने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत ही घटनास्थल पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम के आशीष क्षीरसागर, फायरमैन रणजीत दांभेकर, फायरमैन आसिफ शेख ने कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन अधिकांश कार जल गई थी. देवली पोलीस स्टेशन के पोलीस निरीक्षक सार्थक नेहेते के मार्गदर्शन में पोलीस उपनिरीक्षक हटवार , ट्रॅफिक पोलीस शिपाई योगेश देहारे , पोलीस शिपाई किरण आडे , होमगार्ड सैनिक उमेश कडू उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!