चुनाव : आचार-संहिता का उल्लंघन न करते हुए बांटने की चुनौती
वर्धा जिले में पहुंची खाद की पहली रेक
प्लास्टिक की बोरियों पर अंकित है पीएम का फोटो
अब जिलाधिकारी ने इन्हें कवर करने का आदेश दिया
वर्धा : लोकसभा चुनाव के ऐन माैके पर किसानों के लिए 1300 टन खाद की पहली रेक वर्धा जिले में पहुंची है. लेकिन खाद की बोरियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपी हुई है. ऐसे में जिला प्रशासन के सामने इन बोरियों को वितरित करते वक्त आदर्श आचार-संहिता का उल्लंघन करने से बचने की चुनौती है. जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने आदेश दिया है कि खाद वितरण, बिक्री करते समय इन फोटो को कवर किया जाए. अब यह कवायद खाद वितरकों को करनी होगी.
जिले में रबी की फसल के लिए किसानों ने तैयारी कर ली है. हर साल मार्च से अप्रैल के बीच किसानों की मांग के अनुसार खाद बुलाई जाती है. अप्रैल महीने में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जिले में 16 मार्च से आचार संहिता लागू हो गई है. आचार-संहिता लागू होने के बाद वर्धा में खाद की रेक पहुंची है. खाद की बोरियों पर कृषि कंपनी के नाम के अलावा बड़े अक्षरों में प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना लिखा है. उसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो भी है. फिलहाल जिले में पहुंचा 1300 टन खाद सरकारी गोदाम में जमा हो रहा है.
जानकारों के अनुसार गाेदाम से कृषि केंद्रों और वहां से ग्राहकों तक खाद पहुंचाते समय आचार-संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए. इस बात की सावधानी जिला प्रशासन, कृषि विभाग को बरतने को कहा गया है. क्योंकि प्लास्टिक की बोरियों पर प्रिंट फोटो पर पेंट से लीपापोती करनी होगी. ऐसे में सवाल यह है कि पेंट का अतिरिक्त खर्च काैन उठाएगा.
जि.प. कृषि अधिकारी सुनील बमनोटे ने कहा कि खाद की बोरियां सरकारी गाेदाम में रखने का काम शुरू है. आचार संहिता का उल्लंघन न हो इस दृष्टि से सभी को निर्देश, लिखित सूचनाएं दी हैं. खाद वितरकों को भी दी है. बिक्री के समय फोटो को कवर किया जाएगा.
जिलाधिकारी ने राहुल कर्डिले ने कहा खाद की बिक्री के समय आचार-संहिता का उल्लंघन नहीं होगा. इसकी सावधानी बरती जाएगी.