वर्धा : महाराष्ट्र के वर्धा संसदीय क्षेत्र से महायुति (इंडिया एलांयस) के उम्मीदवार अमर काले का नामांकन 2 अप्रैल को भरा जाना है. नामांकन दाखिल करने के लिए राकांपा शरद पवार दल के नेता खुद शरदचंद्र पवार वर्धा आनेवाले हैं. महाराष्ट्र की राजीनीति में दबदबा रखने वाले शरद पवार की वर्धा लोकसभा क्षेत्र से महाराष्ट्र की राजनीतिक चुनावी युद्ध का बिगुल वर्धा से फूंका जाएगा. शरद पवार के वर्धा आने से वर्धा की लोकसभा सीट वीआयपी सीट बन गई है. उल्लेखनीय है कि राकांपा सुप्रिमाे शरद पवार ने विदर्भ में केवल वर्धा संसदीय सीट अपने हिस्से में मांगी थी, जिससे इंडया एलांयस के अन्य घटक दलों ने स्वीकृति दे दी. जिसके बाद आर्वी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी से तीन बार विधायक रह चुके अमर काले ने राकांपा में प्रवेश लेकर शरद पवार का आशीर्वाद लिया और तुतारी (बिगुल) चुनाव चिह्न पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला भाजपा के सांसद रामदास तड़स के साथ है.