विधायक वानखेडे ने लाए इस काम के लिए ₹155 करोड़

  • तलेगांव में अस्पताल इमारत का होगा काम
  • पहले अस्पताल के लिए दिलाई जमीन

wardha वर्धा, 8 दिसम्बर
ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत सुखद और महत्वपूर्ण खबर नागपुर में शुरू हुए शीतकालीन अधिवेशन के पहले ही दिन सामने आई है। स्थानीय विधायक सुमित वानखेडे के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप तलेगांव (ता. आष्टी, जि. वर्धा) में 300 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक सामान्य अस्पताल के निर्माण का मार्ग आखिरकार प्रशस्त हुआ है।

    सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की मुख्य इमारत और आवासीय भवन के निर्माण हेतु  ₹155 करोड़ 83 लाख 92 हजार  की विशाल राशि को पूरक मांग के अंतर्गत प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की है।

विधायक सुमित वानखेडे ने इस अस्पताल को साकार करने के लिए लगातार प्रयास किए थे। उनके इन प्रयासों का फल यह हुआ कि नागपुर अधिवेशन के पहले ही दिन इस निधि को मंजूरी मिली, जिससे जनता में संतोष और उत्साह का वातावरण निर्माण हुआ है। इससे पहले 17 जुलाई 2025 को इस निर्माण कार्य को प्रशासकीय मान्यता दी गई थी (क्रमांक: PHD 16027/20/40/2025/PSU-2), लेकिन अब धन उपलब्ध होने से काम की गति तेज होने की उम्मीद है।

वानखेडे ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय ग्रामीण महाराष्ट्र के विकास की नई दिशा तय करेगा। इस अस्पताल के निर्माण से आष्टी तालुका तथा आसपास के हजारों नागरिकों को बड़े शहरों में दौड़भाग किए बिना ही स्थानीय स्तर पर आपातकालीन उपचार सुविधा उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!