Wardhaवर्धा, 8 दिसम्बर
राज्य मंत्री एव पालक मंत्री डॉ. पंकज भोयर द्वारा दत्तक लिए गए सालोड (हिरापूर) गांव में प्रस्तावित बकरी बाजार (गोट मार्केट) के लिए शासन ने 3 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
आसपास के क्षेत्रों में कृषि के साथ पूरक व्यवसाय करने वाले किसान और पशुपालक इससे बड़े पैमाने पर लाभान्वित होंगे। विधायक भोयर ने कहा कि इस गोट मार्केट को विदर्भ स्तरीय प्रमुख बाजार बनाने का लक्ष्य है।
प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों की कृषि पैदावार पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। ऐसे समय में किसानों ने आय के वैकल्पिक स्रोत के रूप में दुग्ध उत्पादन और बकरी पालन जैसे व्यवसाय अपनाना शुरू किया। ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन करने वालों की संख्या बीते कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है। इसके बावजूद बकरी पालकों के लिए किसी प्रकार का अधिकृत व व्यवस्थित बाजार उपलब्ध नहीं था, जिसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा था। इसी बात के चलते पालक मंत्री ने गोट मार्किट की योजना पर काम शुरू किया था। औऱ सालोड (हिरापूर) में बकरी बाजार स्थापित करने का निर्णय लिया गया।
जिला नियोजन समिति के माध्यम से नावीन्य पूर्ण योजना के तहत यहां आधुनिक और सुसज्जित गोट मार्केट का निर्माण किया जाएगा। इस हेतु 3 करोड़ रुपये की निधि आधिकारिक रूप से अनुमोदित की गई है।
बकरी बाजार को विदर्भ में एक मॉडल बाजार के रूप में विकसित करने के लिए विस्तारित आराखड़ा तैयार कर राज्य सरकार को प्रस्तुत किया गया है। सोमवार को पालक मंत्री डॉ. भोयर ने पशुसंवर्धन मंत्री पंकजा मुंडे से मुलाकात कर इस विस्तारित परियोजना को मंजूरी देने का अनुरोध भी किया।
यह बाजार शुरू होने पर किसानों और पशुपालकों को उनकी उत्पादकता का उचित मूल्य प्राप्त होगा, साथ ही रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
