Wardha वर्धा 6 दिसम्बर
ढाबे की आड़ में ग्राहकों को गांजा और शराब बेचने का मामला सावंगी में घी पुलिस स्टेशन अंतर्गत सामने आया है
पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग जैन के निर्देशानुसार, स्थानीय अपराध शाखा ने मादक पदार्थों और शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़क कार्रवाई की है।
4 दिसंबर 2025 को, सावंगी मेघे पुलिस स्टेशन सीमा अंतर्गत धोत्रा (रेलवे) इलाके में जय महाकाली ढाबे पर एनडीपीएस एवं दारूबंदी कानून के तहत छापेमारी की गई।पुलिस ने आरोपी रत्नेश कुमार सुखदेवप्रसाद तिवारी और अजय सुदाम आड़े को मौके पर उपस्थित पाया।
छापेमारी के दौरान काउंटर के नीचे से गांजा बरामद हुआ। इसके अलावा ढाबे के सामने खड़ी एक्सेस 125 मोपेड (MH-32/AZ-5095) के डिक्की और पल्सर 150 मोटरसाइकिल (MH-32/AM-3578) के साइड डिक्की में देशी-विदेशी शराब की बंद शीशियां मिलीं।
गिरफ्तार आरोपियों रत्नेश कुमार तिवारी और अजय आड़े ने गांजा और शराब के अवैध कारोबार को स्वीकार किया हैं । यह माल क्रमशः आरोपी पप्पु सेवेकर और पुलगांव निवासी हमीद शेख से खरीद कर तस्करी किया जा रहा था।
इस अवैध व्यापार के लिए आरोपी अंकित राजेश जयस्वाल ने अपने ढाबे की जगह भी प्रदान की थी।स्थल पर की गई कार्यवाही में कुल 701 ग्राम गांजा, 170 विदेशी रॉयल स्टैग की बंद शीशियां एवं 21 देशी गोवा संत्रा नं.01 कंपनी की शीशियां, दो मोबाइल फोन, तीन वाहन और करीब ₹4,03,120 का सामान बरामद किया गया।
सभी आरोपियों के खिलाफ सावंगी मेघे पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे के दिशा-निर्देशों के तहत स्थानीय अपराध शाखा, जिला वर्धा के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, सहायक पुलिस निरीक्षक सलाम कुरैशी समेत अन्य कर्मचारियों ने मिलकर की है ।
