- एसडीपीओ वंदना कारखेले की कार्रवाई
- वाहन, रेती सहित लाखों का माल जब्त
wardha वर्धा 4 दिसंबर
पुलिस ने रेती चोरी मामले में तीन रेती माफियाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि एक महिला के कहने पर वे नदी घाट से रेती चोरी कर रहे थे। पुलगांव उपविभागीय अधिकारी डॉ. वंदना कारखेले के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।
बोपापूर (वाणी) के पास वर्धा नदी से रेती चोरी की खबर एसडीपीओ डॉ. वंदना कारखेड़े को मिली। डॉ. कारखेड़े ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की।
इस दौरान आरोपी ट्रैक्टर मालिक व चालक पारस ज्ञानेश्वर भोयर (उम्र 25 वर्ष, निवासी रत्नापुर), ट्रैक्टर चालक 2) अर्जुन मानकर (निवासी भिडी), और ट्रैक्टर चालक अनिल गाडगे (निवासी अंदोरी)—को अवैध तस्करी करते पाया गया, जिन्हें हिरासत में लिया गया। उनमें अनिल ने बताया कि आरोपी दुर्गा रविंद्र पारिसे (निवासी अंदोरी) के कहने पर रेत चोरी की गई है।
आरोपियों के पास से ट्रैक्टर (क्र. MH 32 TC 285) और ट्रॉली, जिसमें लगभग 9,09,000 रुपये मूल्य की ओली काली रेत थी, शामिल है। आरोपी संख्या 2 के पास आरोपी संख्या 1 के ट्रैक्टर के लिए सहायता के रूप में लगभग 7,00,000 रुपये मूल्य का लाल रंग का महिंद्रा 575 ट्रैक्टर है। आरोपी के पास ट्रैक्टर और ट्रॉली है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 9,00,000 है। कुल मिलाकर 25,09,000 का माल जब्त किया है। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक कल्पेश मगरे कर रहे हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे के निर्देशानुसार उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. वंदना कारखेड़े, पुलिस कर्मी दिपक जाधव और राजेश तिवसकर ने की है।
