- वर्धा के ग्राहकों पर 13.8 करोड़ बकाया
- बिजली कटी तो जोड़ने का खर्च ग्राहक पर
- 1.56 लाख ग्राहकों पर ₹120 करोड़ का बकाया
Wardha वर्धा, 29 नवम्बर
बढ़ती बकाया बिजली बिल राशि के कारण महावितरण अब सख्त हो गया है। नागपुर परिमंडल में 1000 रुपये से अधिक बकाया रखने वाले 1.56 लाख ग्राहकों पर कुल ₹120 करोड़ की बकाया राशि होने के कारण महावितरण ने अब वसूली के लिए ‘सख्त अभियान’ शुरू किया है।
जिला अनुसार बकाया आंकड़े चिंताजनक हैं। परिमंडल में लघुदाब वर्ग के घरेलू, व्यावसायिक और औद्योगिक वर्ग के 1,56,786 ग्राहकों पर कुल ₹120 करोड़ 43 लाख की बकाया है। इसमें नागपुर जिले के 1,32,251 ग्राहकों पर ₹107 करोड़ 35 लाख और वर्धा जिले के 24,535 ग्राहकों पर ₹13.8 करोड़ का बकाया शामिल है।
यह बकाया रखने वाले ग्राहकों में नागपुर जिले के 1,09,900 घरेलू, 19,503 वाणिज्यिक और 3,739 औद्योगिक तथा वर्धा जिले के 21,423 घरेलू, 2,280 वाणिज्यिक और 832 औद्योगिक ग्राहक शामिल हैं। बढ़ती इस बकाया राशि के कारण महावितरण ने सख्ती से कहा है, ‘बिजली का बिल भरें, अन्यथा कार्रवाई का सामना करें।’ ग्राहकों से तत्काल चालू बिल सहित अपनी बकाया राशि जमा कर कंपनी का सहयोग करने का महत्वपूर्ण अनुरोध किया गया है।
बिजली कटौती से आर्थिक नुकसान होगा!: केवल बिजली कटेगी ही नहीं, बल्कि उसे फिर से जोड़ने के लिए ग्राहकों को अतिरिक्त खर्च भी करना पड़ेगा। ग्राहक इस अनावश्यक खर्च से बचने के लिए बिजली कनेक्शन कटने से पहले चालू महीने का बिल और बकाया राशि जमा करें। क्योंकि बिजली आपूर्ति कटने पर, पुनः कनेक्शन जोड़ने के लिए सिंगल फेज में ₹310, और थ्री फेज में ₹520 ‘पुनः जोड़ाई शुल्क’ देना पड़ता है।
