एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने जब ली अंतिम सांस
Wardha वर्धा, 25 नवम्बर
वर्धा जिले के सेलू-काटे के पास 24 जुलाई की रात 10 बजे भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक छह वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान सोमनाथ भोयर (38), पत्नी निकिता (32) और बेटा पूरब (12) के रूप में हुई है।
घायल बच्चे कान्हा (6) का इलाज सावंगी (मेघे) के अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, भोयर परिवार गणेशनगर से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था। इसी दौरान नवोदय विद्यालय के समीप एक तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक घटना के बाद फरार हो गया।स्थानीय नागरिकों ने हादसे के बाद तत्काल राहत कार्य में सहयोग किया और घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों ने रात के समय सावंगी (मेघे) क्षेत्र में पुलिस गश्त न होने पर नाराजगी जताई है।
पुलिस ने फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
