RFF नागपुर ने रूठी पत्नी को….

  • नागपुर रेलवे स्टेशन की घटना

Nagpur, नागपुर 25 नवम्बर
नागपुर RPF की टीम ने बड़ी तत्परता दिखाई और परिजनों से विवाद करके नागपुर रेलवे स्टेशन पर utrii पत्नी को उसके पति और परिजनों के पास पहुंचाया। जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली हैं ।
मामला यूं है कि 24 नवंबर 2025 को एक महिला घरेलू विवाद के कारण ट्रेन से उतरकर नागपुर स्टेशन पर रुक गई थीं। इस समय उसके साथ महिला की बेटी भी थीं।

24 नवंबर को लगभग 02:30 बजे सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को ‘रेल मदद’ संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें बताया गया कि ट्रेन क्रमांक 12869 में यात्रा कर रहे एक यात्री की पत्नी और बेटी नागपुर स्टेशन पर उतर गई हैं। शिकायत मिलते ही आरपीएफ तुरंत सक्रिय हुई।

सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें महिला और बच्ची को प्लेटफॉर्म क्रमांक 06 पर उतरते और प्लेटफॉर्म क्रमांक 08 की ओर जाते हुए देखा गया। तत्काल कार्रवाई करते हुए प्लेटफॉर्म क्रमांक 08 पर तैनात स्टाफ ने दोनों को बुकिंग ऑफिस गेट के पास खोज निकाला।

पूछताछ के दौरान पता चला कि पति-पत्नी के बीच निजी विषय को लेकर आपसी विवाद हुआ था, जिसके कारण महिला ने नागपुर स्टेशन पर उतरने का निर्णय लिया।
दोनों पक्षों को आरपीएफ पोस्ट लाया गया, जहां उप-निरीक्षक द्वारा मामले की जांच की गई। दस्तावेजों के सत्यापन और पति-पत्नी के बीच आपसी समझौता होने के बाद महिला और बच्ची को उनके पति/पिता के सुपुर्द कर दिया गया।

आरपीएफ नागपुर मंडल की इस त्वरित और मानवीय कार्यवाही ने संभावित पारिवारिक संकट को टालते हुए रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता, संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा को प्रदर्शित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!